ETV Bharat / city

कुल्लू के रामनगर में अग्निकांड प्रभावित परिवार का सहारा बनी ये संस्था, मदद का बढ़ाया हाथ - family affected by Fire in ramnagar

जिला के गड़सा घाटी के हवाई शियाह क्षेत्र के रामनगर गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. इस दौरान कारसेवादल व प्रयास संस्था ने मदद का हाथ बढ़ाया. दोनों संस्थाओं की ओर से भुंतर गुरुद्वारे से आगजनी प्रभावितों को जरूरत का सामान दिया गया.

Organization to helped the family affected by fire in Ramnagar of Kullu
फोटो
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:17 PM IST

कुल्लूः जिला में आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों गड़सा घाटी के हवाई शियाह क्षेत्र के रामनगर गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो हुआ है.

जानकारी के अनुसार हुकुम राम अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ इस मकान में रह रहा था. ऐसे में कारसेवादल व प्रयास संस्था ने मदद का हाथ बढ़ाया. दोनों संस्थाओं की ओर से भुंतर गुरुद्वारे से आगजनी प्रभावितों को जरूरत का सामान दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

अग्निकांड प्रभावित पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी. जिसके कारण उनका पूरा घर जलकर राख हो गया.

वहीं, कारसेवादल के कार्यकारिणी सदस्य राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि कारसेवादल व प्रयास फाउंडेशन दोनों दीन दुखियों की सेवा व आगजजनी की घटना में प्रभावित परिवार की मदद करने के लिए सयुंक्त काम करती है. इसी कड़ी में गड़सा घाटी के रामनगर गांव में बीते दिन आगजनी से बेघर हुए हुकुम सिंह के परिवार को जरूरत का सामान दिया गया.

वही इस अवसर पर कारसेवादल के प्रधान मनदीप सिंह, सदस्य राम प्रसाद शर्मा, अमित शर्मा, दिलजीत मान, भुंतर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतविंद्र सिंह, प्रयास फाउंडेशन के संचालक सुरेश गोयल, सह संचालक जीवन प्रकाश, सदस्य हीरा लाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में उतरे मजदूर, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कुल्लूः जिला में आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों गड़सा घाटी के हवाई शियाह क्षेत्र के रामनगर गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो हुआ है.

जानकारी के अनुसार हुकुम राम अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ इस मकान में रह रहा था. ऐसे में कारसेवादल व प्रयास संस्था ने मदद का हाथ बढ़ाया. दोनों संस्थाओं की ओर से भुंतर गुरुद्वारे से आगजनी प्रभावितों को जरूरत का सामान दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

अग्निकांड प्रभावित पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी. जिसके कारण उनका पूरा घर जलकर राख हो गया.

वहीं, कारसेवादल के कार्यकारिणी सदस्य राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि कारसेवादल व प्रयास फाउंडेशन दोनों दीन दुखियों की सेवा व आगजजनी की घटना में प्रभावित परिवार की मदद करने के लिए सयुंक्त काम करती है. इसी कड़ी में गड़सा घाटी के रामनगर गांव में बीते दिन आगजनी से बेघर हुए हुकुम सिंह के परिवार को जरूरत का सामान दिया गया.

वही इस अवसर पर कारसेवादल के प्रधान मनदीप सिंह, सदस्य राम प्रसाद शर्मा, अमित शर्मा, दिलजीत मान, भुंतर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतविंद्र सिंह, प्रयास फाउंडेशन के संचालक सुरेश गोयल, सह संचालक जीवन प्रकाश, सदस्य हीरा लाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में उतरे मजदूर, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.