ETV Bharat / city

कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिन में हिमाचल का रहा दबदबा - Rafting in Himachal

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित ऑल इंडिया राफ्टिंग प्रतियोगिता में (National Rafting Championship in Kullu) हिमाचल का दबदबा रहा. तीन दिनों तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में में स्प्रिंट, सलालम, आरएक्स और मैराथन के मुकाबले खेले गए. इनमें हिमाचल और आईटीबीपी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

National Rafting Championship in Kullu
कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिन
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पिरडी में आयोजित ऑल इंडिया राफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम विजेता रही. वहीं, महिला वर्ग में आईटीबीपी की टीम ने बाजी मार ली. राफ्टिंग की इस प्रतियोगिता (National Rafting Championship in Kullu) में शुक्रवार को पुरुष और महिला वर्ग की मैराथन और मिश्रित वर्ग की आरएक्स प्रतियोगिता हुई. पुरुष वर्ग की मैराथन प्रतियोगिता में हिमाचल और महिला वर्ग में भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

वहीं, मिश्रित वर्ग में हिमाचल की बी टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. शुक्रवार को हुई पुरुष वर्ग की मैराथन प्रतियोगिता में हिमाचल ने स्वर्ण, आईटीबीपी ने रजत और जम्मू-कश्मीर ने कांस्य पदक जीता. वहीं, महिला वर्ग की मैराथन में आईटीबीपी ने स्वर्ण, हिमाचल की ए टीम ने रजत और हिमाचल प्रदेश की ही बी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. मैराथन के मिश्रित मुकाबले में आईटीबीपी ने स्वर्ण, हिमाचल ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पद प्राप्त किया. इसी प्रकार मिश्रित वर्ग की आरएक्स प्रतियोगिता में हिमाचल की बी टीम ने स्वर्ण, आईटीबीपी ने रजत और हिमाचल की ए टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है.

कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिन

वहीं, अटल बिहारी पर्वतारोहण के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में में स्प्रिंट, सलालम, आरएक्स और मैराथन के मुकाबले खेले गए. इनमें हिमाचल और आईटीबीपी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में हिमाचल ए और बी, उतराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, लद्दाख, दिल्ली, चंडीगढ़, केरल, हरियाणा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमें शामिल रहीं.

ये भी पढ़ें: Rafting Championship: कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, 10 राज्यों के 250 खिलाड़ी ले रहे भाग

कुल्लू: जिला कुल्लू के पिरडी में आयोजित ऑल इंडिया राफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम विजेता रही. वहीं, महिला वर्ग में आईटीबीपी की टीम ने बाजी मार ली. राफ्टिंग की इस प्रतियोगिता (National Rafting Championship in Kullu) में शुक्रवार को पुरुष और महिला वर्ग की मैराथन और मिश्रित वर्ग की आरएक्स प्रतियोगिता हुई. पुरुष वर्ग की मैराथन प्रतियोगिता में हिमाचल और महिला वर्ग में भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

वहीं, मिश्रित वर्ग में हिमाचल की बी टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. शुक्रवार को हुई पुरुष वर्ग की मैराथन प्रतियोगिता में हिमाचल ने स्वर्ण, आईटीबीपी ने रजत और जम्मू-कश्मीर ने कांस्य पदक जीता. वहीं, महिला वर्ग की मैराथन में आईटीबीपी ने स्वर्ण, हिमाचल की ए टीम ने रजत और हिमाचल प्रदेश की ही बी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. मैराथन के मिश्रित मुकाबले में आईटीबीपी ने स्वर्ण, हिमाचल ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पद प्राप्त किया. इसी प्रकार मिश्रित वर्ग की आरएक्स प्रतियोगिता में हिमाचल की बी टीम ने स्वर्ण, आईटीबीपी ने रजत और हिमाचल की ए टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है.

कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिन

वहीं, अटल बिहारी पर्वतारोहण के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में में स्प्रिंट, सलालम, आरएक्स और मैराथन के मुकाबले खेले गए. इनमें हिमाचल और आईटीबीपी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में हिमाचल ए और बी, उतराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, लद्दाख, दिल्ली, चंडीगढ़, केरल, हरियाणा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमें शामिल रहीं.

ये भी पढ़ें: Rafting Championship: कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, 10 राज्यों के 250 खिलाड़ी ले रहे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.