कुल्लू: जिला के सरवरी में कूड़े के ढेर में लगी आग से मोटरसाइकिल और स्कूटी जलकर राख हो गई. कूड़े से सुबह तक धुंआ उठता रहा. धुंए से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
दरअसल कूड़े से उठी आग से पार्क किए हुए मोटरसाइकिल व स्कूटी में आग लगी और थोड़ी ही देर में दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने भी कूड़े में आग लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कूड़े में लगी आग के कारण पूरी रात धुआं उठता रहा और घरों में सोए हुए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.स्थानीय लोगों में नगर-निगम की कार्यप्रणाली को लेकर भी रोष है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर में आए दिन कूड़े में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नगर परिषद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों का पता लगाए और इस समस्या का भी समाधान करें.