कुल्लू: उपमंडल आनी में उजाड़े गए खोखा धारकों व रेहड़ी फड़ी फल-सब्जी विक्रेता यूनियन (संबंधित सीटू आनी कुल्लू) ने एसडीएम आनी को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा है.
सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि भाजपा सरकार के राज में गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि पांच एकड़ भूमि से नीचे के लोगों पर कोई कार्रवाई और ना ही घर से बेदखली की जाएगी.
सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय में स्थानीय विधायक किशोरी लाल उनका साथ देने के बजाय तमाशा देख रहे हैं. यूनियन प्रधान हिरालाल ने कहा कि गरीब लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई गैर कानूनी है.
खोखा धारक शशि ने एसडीएम के कार्यालय में लिखित रूप से चेतावनी दी है कि अगर उसके रोजगार को छिना गया तो, वो आत्मदाह कर लेगी. वहीं, जिला परिषद सदस्य लोकेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर गरीबों को उजाड़ना बंद नहीं किया तो, उन्हें मजबूरन संघर्ष की राह पर उतरना पड़ेगा.
बता दें कि यूनियन ने जो मांगे एसडीएम आनी के समक्ष रखी हैं, उनमें हाईकोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए बेदखली को बंद करना और फल सब्जी विक्रेताओं को सुनिश्चित जगह देना शामिल है.