ETV Bharat / city

रेहड़ी फड़ी फल-सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, भाजपा सरकार पर लगाए ये आरोप - कुल्लू न्यूज

फड़ी फल-सब्जी विक्रेता यूनियन (संबंधित सीटू आनी कुल्लू) ने एसडीएम आनी को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा है. इसी बीच सीटू सचिव ने भाजपा सरकार के राज में गरीबों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:51 AM IST

कुल्लू: उपमंडल आनी में उजाड़े गए खोखा धारकों व रेहड़ी फड़ी फल-सब्जी विक्रेता यूनियन (संबंधित सीटू आनी कुल्लू) ने एसडीएम आनी को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा है.

सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि भाजपा सरकार के राज में गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि पांच एकड़ भूमि से नीचे के लोगों पर कोई कार्रवाई और ना ही घर से बेदखली की जाएगी.

सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय में स्थानीय विधायक किशोरी लाल उनका साथ देने के बजाय तमाशा देख रहे हैं. यूनियन प्रधान हिरालाल ने कहा कि गरीब लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई गैर कानूनी है.

खोखा धारक शशि ने एसडीएम के कार्यालय में लिखित रूप से चेतावनी दी है कि अगर उसके रोजगार को छिना गया तो, वो आत्मदाह कर लेगी. वहीं, जिला परिषद सदस्य लोकेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर गरीबों को उजाड़ना बंद नहीं किया तो, उन्हें मजबूरन संघर्ष की राह पर उतरना पड़ेगा.

बता दें कि यूनियन ने जो मांगे एसडीएम आनी के समक्ष रखी हैं, उनमें हाईकोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए बेदखली को बंद करना और फल सब्जी विक्रेताओं को सुनिश्चित जगह देना शामिल है.

कुल्लू: उपमंडल आनी में उजाड़े गए खोखा धारकों व रेहड़ी फड़ी फल-सब्जी विक्रेता यूनियन (संबंधित सीटू आनी कुल्लू) ने एसडीएम आनी को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा है.

सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि भाजपा सरकार के राज में गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि पांच एकड़ भूमि से नीचे के लोगों पर कोई कार्रवाई और ना ही घर से बेदखली की जाएगी.

सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय में स्थानीय विधायक किशोरी लाल उनका साथ देने के बजाय तमाशा देख रहे हैं. यूनियन प्रधान हिरालाल ने कहा कि गरीब लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई गैर कानूनी है.

खोखा धारक शशि ने एसडीएम के कार्यालय में लिखित रूप से चेतावनी दी है कि अगर उसके रोजगार को छिना गया तो, वो आत्मदाह कर लेगी. वहीं, जिला परिषद सदस्य लोकेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर गरीबों को उजाड़ना बंद नहीं किया तो, उन्हें मजबूरन संघर्ष की राह पर उतरना पड़ेगा.

बता दें कि यूनियन ने जो मांगे एसडीएम आनी के समक्ष रखी हैं, उनमें हाईकोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए बेदखली को बंद करना और फल सब्जी विक्रेताओं को सुनिश्चित जगह देना शामिल है.

Intro:कुल्लू
आनी में खोखे हटाने पर भड़के सब्जी विक्रेता
एसडीएम आनी को सौंपा ज्ञापनBody:
उपमंडल आनी में उजाड़े गए खोखा धारकों व रेहड़ी फड़ी फल सब्जी बिक्रेता युनियन (संबंधित सीटू आनी कुल्लू) ने एसडीएम आनी को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा।
यूनियन ने जो मांगे एसडीएम आनी के समक्ष रखीं हैं उनमें प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों को मददेनजर रखते हुए बेदखली को बंद करें। फल सब्जी विक्रेताओं को सुनिश्चित जगह दी जाए।

सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने कहा कि सरकार व प्रशासन को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए। कहा कि भाजपा की सरकार के राज में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है।

जबकी हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि पांच बीघा भूमि से नीचे के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। न घर की बेदखली होगी न ही ढारा तोडा जाएगा। मगर प्रशासन बिना नोटिस वालों पर भी कार्रवाई कर रहा है।

सीटू नेता पदम् प्रभाकर ने कहा कि गरीबो के साथ हो रहे अन्याय में स्थानीय विधायक किशोरी लाल उनका साथ देने के बजाय तमाशा देख रहे हैं। युनियन के प्रधान हिरालाल ने कहा कि गरीब लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई गैर कानूनी है। खोखा धारक शशि ने एसडीएम के कार्यालय में लिखित रूप से चेतावनी दी है कि अगर उसके रोजगार को छिना गया तो, वह आत्मदाह कर लेगी।

Conclusion:जबकि जिला परिषद सदस्य लोकेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर गरीबों को उजाड़ना बंद नहीं किया तो,उन्हें मजबूरन संघर्ष की राह पर उतरना पड़ेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान हिरालाल, जोशी, सुंदर, शशि पिंगला व प्रताप सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.