कुल्लू: जिला कुल्लू में दिवाली के त्योहार के लिए बाजार दुल्हन की तरह सजे हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व रविवार को कुल्लू जिला में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुल्लू, मनाली, भुंतर, बंजार, सैंज, आनी और निरमंड में दिवाली के दिन इष्ट देवताओं की पूजा की जाएगी.
शहर में पटाखे रथ मैदान और अन्य सामान सरवरी, अखाड़ा, भुंतर की दुकानों में मिल रहे है. ग्रीन पटाखों की भारी मांग देखने को मिल रही है. त्योहार के मौके पर दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. दिवाली के अवसर पर कुल्लू, मनाली, बंजार व अन्य स्थानों पर मिठाई, मिट्टी के दीये, इलेक्ट्रानिक्स और ज्वैलरी की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला कुल्लू में दीपावली के मौके पर सबसे पहले इष्ट देवताओं की पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद एक दूसरे को पर्व की बधाई दी जाएगी. पटाखे जलाने से लोगों को परहेज करना चाहिए. अग्रिशमन विभाग आग की घटनाओं से निपटने के लिए 24 घंटे डयूटी पर तैनात है.