कुल्लू: दिल्ली सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी जंग छिड़ गई है. वहीं, दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को खुले मंच पर बहस की चुनौती दे डाली है. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षा मंत्री को कहा है कि वह उन्हें हिमाचल के स्कूलों का भ्रमण करवाएं और इसके बदले में वे भी उन्हें दिल्ली के स्कूलों का भ्रमण करवाएंगे, ताकि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को पता चल सके कि दिल्ली में छात्रों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है और छात्र इस शिक्षा व्यवस्था से कितने खुश हैं.
-
देखकर खुशी हुई कि हिमाचल में शिक्षा पर चर्चा तो शुरू हुई।@govind4betterHP जी, आप मुझे हिमाचल में आपकी BJP सरकार के स्कूल दिखाइए और मैं आपको दिल्ली में अपनी सरकार के स्कूल दिखाता हूं, फिर खुली बहस करेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता खुद तय कर लेगी कि किस राज्य में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। https://t.co/eAjG0Scu5o
">देखकर खुशी हुई कि हिमाचल में शिक्षा पर चर्चा तो शुरू हुई।@govind4betterHP जी, आप मुझे हिमाचल में आपकी BJP सरकार के स्कूल दिखाइए और मैं आपको दिल्ली में अपनी सरकार के स्कूल दिखाता हूं, फिर खुली बहस करेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) May 19, 2022
जनता खुद तय कर लेगी कि किस राज्य में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। https://t.co/eAjG0Scu5oदेखकर खुशी हुई कि हिमाचल में शिक्षा पर चर्चा तो शुरू हुई।@govind4betterHP जी, आप मुझे हिमाचल में आपकी BJP सरकार के स्कूल दिखाइए और मैं आपको दिल्ली में अपनी सरकार के स्कूल दिखाता हूं, फिर खुली बहस करेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) May 19, 2022
जनता खुद तय कर लेगी कि किस राज्य में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। https://t.co/eAjG0Scu5o
मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों शिमला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया था. जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के साथ संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए थे. वहीं, उसके अगले दिन वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों का जवाब दिया था. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा था कि मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बारे में बोलने से पहले तथ्यों की जांच कर लें, क्योंकि उन्होंने जो भी आंकड़े प्रस्तुत किए हैं वह सब गलत हैं.
-
पहली बार Himachal Pradesh में Education Model पर होगी Debate
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली के शिक्षा मंत्री @msisodia जी ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री @govind4betterHP को BJP के सरकारी स्कूल दिखाने और दिल्ली आकर AAP के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती दी
अब जनता ख़ुद तय करेगी उन्हें कैसे सरकारी School चाहिए https://t.co/CJJDB36alh
">पहली बार Himachal Pradesh में Education Model पर होगी Debate
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2022
दिल्ली के शिक्षा मंत्री @msisodia जी ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री @govind4betterHP को BJP के सरकारी स्कूल दिखाने और दिल्ली आकर AAP के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती दी
अब जनता ख़ुद तय करेगी उन्हें कैसे सरकारी School चाहिए https://t.co/CJJDB36alhपहली बार Himachal Pradesh में Education Model पर होगी Debate
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2022
दिल्ली के शिक्षा मंत्री @msisodia जी ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री @govind4betterHP को BJP के सरकारी स्कूल दिखाने और दिल्ली आकर AAP के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती दी
अब जनता ख़ुद तय करेगी उन्हें कैसे सरकारी School चाहिए https://t.co/CJJDB36alh
शिक्षा मंत्री के इस बयान के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा मंत्री को खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दे डाली. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों को भी बहस के लिए चुनौती दी थी, लेकिन वह दोनों मैदान छोड़कर भाग गए. ऐसे में अब यह देखना होगा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर उनके साथ बहस के लिए तैयार हैं या फिर वह भी मैदान छोड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें