ETV Bharat / city

बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूलने का मामला आया सामने, SDM ने की ये अपील

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 11:58 AM IST

अटल टनल व सोलंग नाला में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते फंसे सैकड़ों पर्यटक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस दौरान कुछ वाहन चालकों की ओर से पर्यटकों को बर्फबारी से मनाली लाने के बीच हजारों रुपये किराया वसूला गया, जिसकी कुछ पर्यटकों ने मनाली प्रशासन के सामने शिकायत की है.

Manali police rescue tourists stranded at Atal tunnel due to snowfall
फोटो.

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के धुंधी, अटल टनल व सोलंग नाला में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां सैकड़ों पर्यटक फंस गए थे. वहीं, मनाली प्रशासन की सूझबूझ के चलते बीती देर रात सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

अटल टनल पर फंसे पर्यटकों को निकाला सुरक्षित

इस दौरान कुछ वाहन चालकों की ओर से पर्यटकों को बर्फबारी से मनाली लाने के बीच हजारों रुपये किराया वसूला गया, जिसकी कुछ पर्यटकों ने मनाली प्रशासन के सामने शिकायत की है. वहीं, एसडीएम मनाली ने भी इस दौरान पर्यटकों की सहायता करने वाले कुछ वाहन चालकों की सराहना की.

आपदा को फायदे के लिए इस्तेमाल ना करें

वहीं, पर्यटकों को लूटने वाले चालकों को भी नसीहत देने की कोशिश की है. एसडीएम मनाली ने अपनी फेसबुक पेज पर भी एक पोस्ट साझा की है. ताकि आने वाले दिनों में लोग इस तरह की आपदा को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल ना करें.

एसडीएम ने फेसबुक पर जारी किया पोस्ट

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के फेसबुक पेज पर जारी पोस्ट में लिखा गया है कि हाल ही में हुई भारी बर्फबारी में बहुत सारे पर्यटक अटल टनल के दक्षिणी छोर से लेकर धुंधी तक फंस गए थे. 200 के आसपास गाड़ियां बर्फ की वजह से चल नहीं पाई है.

बीआरओ सड़क बहाली में जुटा

एसपी कुल्लू, डीएसपी मनाली और एसएचओ मनाली ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और इस कार्य में मनाली की 'टीम रेपटरस' के वॉलंटियर्स ने अपनी गाड़ियों के साथ बहुत सारे पर्यटकों को निशुल्क अपनी गाड़ी में सकुशल मनाली छोडा. उन्होंने कहा कि यह टीम हमेशा प्रशासन का सहयोग करती हैं और कई बार इस टीम ने अपनी सेवायें प्रशासन और पुलिस को दी है.

स्टेक होल्डर्स से किया निवेदन

इसके अलावा उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स से निवेदन किया है कि वो अपने मेहमानों को बर्फ और खराब मौसम से जुड़ी जटिलताओं के बारे में जरूर बताएं. फिलहाल अटल टनल, रोहतांग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

स्थानीय लोग पर्यटकों को करें जागरूक

उन्होंने कहा कि बीआरओ की मशीनरी रास्ता बहाली में जुटी हुई है. रविवार शाम तक लगभग 120 के करीब वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया है और बाकि के वाहनों के चालकों/मालिकों को जल्द से जल्द इन वाहनों को निकालने के लिए कहा गया है. इस दौरान एसडीएम स्थानीय लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को जागरुक करें.

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के धुंधी, अटल टनल व सोलंग नाला में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां सैकड़ों पर्यटक फंस गए थे. वहीं, मनाली प्रशासन की सूझबूझ के चलते बीती देर रात सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

अटल टनल पर फंसे पर्यटकों को निकाला सुरक्षित

इस दौरान कुछ वाहन चालकों की ओर से पर्यटकों को बर्फबारी से मनाली लाने के बीच हजारों रुपये किराया वसूला गया, जिसकी कुछ पर्यटकों ने मनाली प्रशासन के सामने शिकायत की है. वहीं, एसडीएम मनाली ने भी इस दौरान पर्यटकों की सहायता करने वाले कुछ वाहन चालकों की सराहना की.

आपदा को फायदे के लिए इस्तेमाल ना करें

वहीं, पर्यटकों को लूटने वाले चालकों को भी नसीहत देने की कोशिश की है. एसडीएम मनाली ने अपनी फेसबुक पेज पर भी एक पोस्ट साझा की है. ताकि आने वाले दिनों में लोग इस तरह की आपदा को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल ना करें.

एसडीएम ने फेसबुक पर जारी किया पोस्ट

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के फेसबुक पेज पर जारी पोस्ट में लिखा गया है कि हाल ही में हुई भारी बर्फबारी में बहुत सारे पर्यटक अटल टनल के दक्षिणी छोर से लेकर धुंधी तक फंस गए थे. 200 के आसपास गाड़ियां बर्फ की वजह से चल नहीं पाई है.

बीआरओ सड़क बहाली में जुटा

एसपी कुल्लू, डीएसपी मनाली और एसएचओ मनाली ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और इस कार्य में मनाली की 'टीम रेपटरस' के वॉलंटियर्स ने अपनी गाड़ियों के साथ बहुत सारे पर्यटकों को निशुल्क अपनी गाड़ी में सकुशल मनाली छोडा. उन्होंने कहा कि यह टीम हमेशा प्रशासन का सहयोग करती हैं और कई बार इस टीम ने अपनी सेवायें प्रशासन और पुलिस को दी है.

स्टेक होल्डर्स से किया निवेदन

इसके अलावा उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स से निवेदन किया है कि वो अपने मेहमानों को बर्फ और खराब मौसम से जुड़ी जटिलताओं के बारे में जरूर बताएं. फिलहाल अटल टनल, रोहतांग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

स्थानीय लोग पर्यटकों को करें जागरूक

उन्होंने कहा कि बीआरओ की मशीनरी रास्ता बहाली में जुटी हुई है. रविवार शाम तक लगभग 120 के करीब वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया है और बाकि के वाहनों के चालकों/मालिकों को जल्द से जल्द इन वाहनों को निकालने के लिए कहा गया है. इस दौरान एसडीएम स्थानीय लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को जागरुक करें.

Last Updated : Jan 4, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.