कुल्लू: मनाली-लेह सड़क मार्ग को एक बार फिर बंद कर दिया गया है. बर्फबारी के चलते इसे बंद किया गया है. इस सड़क मार्ग पर दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बीआरओ के द्वारा रोक दी गई है. हालांकि बर्फ हटाने का काम भी बीआरओ के कर्मचारी लगातार कर रहे हैं, लेकिन वाहनों के फंसने की आशंका के चलते यातायात के लिए यह सड़क मार्ग फिलहाल बंद कर दिया गया है.
बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
16 हजार फीट ऊंचे बारलाचा दर्रे में वाहन चालकों को कोई दिक्कत न हो, इसे देखते हुए पुलिस ने लेह से आने वाले वाहनों को सरचू व मनाली से लेह जा रहे वाहनों को दारचा में रोक दिया है. मई महीने के अंत में भी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर ओढ़ रहे हैं. पहाड़ों में बर्फबारी व घाटी में बारिश से ठंड बढ़ गई है. बीते शाम को भी रोहतांग दर्रे सहित बारलाचा, शिकुला व कुंजम जोत में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी रहा. दर्रा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं.
वाहनों की आवाजाही प्रभावित
बर्फबारी से रोहतांग सहित शिकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होती है वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी. लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती