ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील में डूबा व्यक्ति, गोताखोर करेंगे तलाश - man drowned in chandratal

man drowned in chandratal: लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी की चंद्रताल झील में बीती शाम के समय एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा व्यक्ति की तलाश के लिए सुंदरनगर से गोताखोर बुला लिए गए हैं जो चंद्रताल झील में लापता व्यक्ति की तलाश करेंगे.

man drowned in chandratal
चंद्रताल झील (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:26 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील में बीती शाम के समय एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है. व्यक्ति मनाली के साथ बड़ाग्रा गांव का रहने वाला था. वहीं, व्यक्ति के साथ यह हादसा कैसे पेश आया फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा व्यक्ति की तलाश के लिए सुंदरनगर से गोताखोर बुला लिए गए हैं जो चंद्रताल झील में लापता व्यक्ति की तलाश करेंगे.

झील में लापता हुए व्यक्ति कि (Chandratal Lake of Lahaul Spiti) पहचान पवन कुमार पुत्र पेस राम निवासी बड़ाग्रा जिला कुल्लू के रूप में हुई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पवन झील में कैसे गिरा इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस की टीम भी चंद्रताल झील में पहुंच गई है. गोताखोरों के द्वारा व्यक्ति की तलाश (man drowned in chandratal) की जाएगी. गौर रहे कि 1 साल पहले भी मनाली के साथ लगते गांव का रहने वाला एक व्यक्ति नहाने के लिए चंद्रताल झील में उतरा था और झील में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील में बीती शाम के समय एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है. व्यक्ति मनाली के साथ बड़ाग्रा गांव का रहने वाला था. वहीं, व्यक्ति के साथ यह हादसा कैसे पेश आया फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा व्यक्ति की तलाश के लिए सुंदरनगर से गोताखोर बुला लिए गए हैं जो चंद्रताल झील में लापता व्यक्ति की तलाश करेंगे.

झील में लापता हुए व्यक्ति कि (Chandratal Lake of Lahaul Spiti) पहचान पवन कुमार पुत्र पेस राम निवासी बड़ाग्रा जिला कुल्लू के रूप में हुई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पवन झील में कैसे गिरा इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस की टीम भी चंद्रताल झील में पहुंच गई है. गोताखोरों के द्वारा व्यक्ति की तलाश (man drowned in chandratal) की जाएगी. गौर रहे कि 1 साल पहले भी मनाली के साथ लगते गांव का रहने वाला एक व्यक्ति नहाने के लिए चंद्रताल झील में उतरा था और झील में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- जगत सिंह नेगी ने सूरत नेगी को वन निगम उपाध्यक्ष के बजाए कहा लकड़हारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.