ETV Bharat / city

कुल्लू के खदेड़ गांव में भूस्खलन, मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत, रिश्ते में लगती थीं नानी दोहती

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:34 PM IST

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है. जिला कुल्लू के आनी में बादल फटने से (Cloudburst In Anni) हर तरफ तबाही का मंजर है. वहीं, कुल्लू जिले के ही खदेड़ गांव में भूस्खलन के कारण मलबा घर में घुस गया. जिस कारण घर के अंदर सोई एक महिला और एक युवती की मलबे में दबने से मौत हो गई. बता दें कि दोनों रिश्ते में नानी-दोहती लगती थी. पढ़ें पूरी खबर...

landslide in kullu
कुल्लू के खदेड़ गांव में भूस्खलन

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में बादल फटने से करोड़ों रुपए (Cloudburst In Anni) का नुकसान हुआ है. वहीं, खदेड़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते एक (house collapsed at Khaded village) घर पर मलबा गिर गया. घर पर मलबा गिरने के कारण अंदर सोई हुई एक महिला और युवती की मौत हो गई. इन दोनों का आपस में रिश्ता नानी और दोहती का था.

मिली जानकारी के अनुसार आनी की चवाई पंचायत के खदेड़ गांव में घर में साे रही एक महिला और लड़की की दबकर मौत हो गई. दरअसल घर के पीछे से भूस्‍खलन होने के कारण मलबा मकान की दीवार तोड़कर अंदर पहुंच गया और दोनों मलबे में दब गईं. महिला और युवती एक कमरे में साथ साेई थी. भारी बारिश के कारण रात को घर के पीछे भूस्‍खलन होने से डंगा भी गिर गया जिस कारण मलबा सीधे ही अंदर पहुंच गया. हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और मलबे में दबी महिला और लड़की को निकालने में जुट गए.

महिला की पहचान 55 वर्षीय चबेलू देवी निवासी खदेड़, 17 वर्षीय कृतिका निवासी ऊर्टू निरमंड के रूप में हुई है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. दोनों शवों को मलबे से निकाल लिया है, ये दोनों नानी-दोहती थीं. महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसका कोई बेटा नहीं था. इस कारण महिला के साथ उसकी दोहती रहती थी. उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर भेज दी है. मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 4 घंटे तक मलबे में फंसी रही 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला, टांगों पर गिर गई थी लोहे की शटरिंग प्लेट्स

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में बादल फटने से करोड़ों रुपए (Cloudburst In Anni) का नुकसान हुआ है. वहीं, खदेड़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते एक (house collapsed at Khaded village) घर पर मलबा गिर गया. घर पर मलबा गिरने के कारण अंदर सोई हुई एक महिला और युवती की मौत हो गई. इन दोनों का आपस में रिश्ता नानी और दोहती का था.

मिली जानकारी के अनुसार आनी की चवाई पंचायत के खदेड़ गांव में घर में साे रही एक महिला और लड़की की दबकर मौत हो गई. दरअसल घर के पीछे से भूस्‍खलन होने के कारण मलबा मकान की दीवार तोड़कर अंदर पहुंच गया और दोनों मलबे में दब गईं. महिला और युवती एक कमरे में साथ साेई थी. भारी बारिश के कारण रात को घर के पीछे भूस्‍खलन होने से डंगा भी गिर गया जिस कारण मलबा सीधे ही अंदर पहुंच गया. हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और मलबे में दबी महिला और लड़की को निकालने में जुट गए.

महिला की पहचान 55 वर्षीय चबेलू देवी निवासी खदेड़, 17 वर्षीय कृतिका निवासी ऊर्टू निरमंड के रूप में हुई है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. दोनों शवों को मलबे से निकाल लिया है, ये दोनों नानी-दोहती थीं. महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसका कोई बेटा नहीं था. इस कारण महिला के साथ उसकी दोहती रहती थी. उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर भेज दी है. मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 4 घंटे तक मलबे में फंसी रही 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला, टांगों पर गिर गई थी लोहे की शटरिंग प्लेट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.