कुल्लू: जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव शनिवार को भी कोरम पूरा ना होने के चलते टल गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने 11 फरवरी का समय निर्धारित किया है.11 फरवरी को एक बार फिर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे.
फिर टला कुल्लू जिप अध्यक्ष का चुनाव
हालांकि, शनिवार को इसकी तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कोरम पूरा नहीं हो पाया. जिला परिषद भवन में सुबह से ही कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार भवन में पहुंच गए थे लेकिन बीजेपी की ओर से कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया.
कांग्रेस विधायक ने भवन में किया धरना प्रदर्शन
वहीं, प्रशासन की ओर से 11 फरवरी की तारीख मिलने पर जिला परिषद भवन पहुंचे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी भवन में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, डीसी कुल्लू के साथ भी उनकी वार्ता होती रही लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया.
डीसी सरकार के पक्ष में कर रही बात: सुंदर सिंह ठाकुर
कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि जिला प्रशासन को आगामी 2 दिनों का समय चुनाव के लिए देना चाहिए था लेकिन डीसी सरकार के पक्ष में यह बात कह रही है. वहीं, प्रदेश सरकार का लाभ उठाते हुए इन चुनावों में देरी कर रही है जिसे कांग्रेस बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः- यहां जितने चलेंगे तीर उतने पैदा होंगे वीर! लाहौल घाटी में बर्फबारी के बीच मनाया जा रहा गोची उत्सव