कुल्लू: हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को तोहफा दिया (CM Jairam Thakur Announcements) है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए तीन अहम घोषणाएं की हैं. जिसमें बस किराया कम कर प्रदेश की महिलाओं का विशेष रूप से सम्मान किया (Kullu Women Reaction On CM Announcement) है. ऐसे में जिला कुल्लू की महिलाओं ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा से काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है.
बस किराए पर कुल्लू महिलाओं की प्रतिक्रिया: महिलाओं का कहना हैं कि बीजेपी सरकार महिलाओं और आम जनता की हितेषी है, जिसका प्रमाण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में साफ नजर आता (Kullu Women On Bus Fare) है. उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट दी है. वहीं बिजली यूनिट की खपत भी अब से 125 कर दी गई है. 125 यूनिट खर्च करने पर भी अब लोगों को बिजली के बिल नहीं आएंगे.जिससे प्रदेश के 11 लाख परिवारों को फायदा होगा.
पानी के बिलों पर कुल्लू में महिलाओं की प्रतिक्रिया: महिला कल्पना शर्मा और छात्रा रवीना खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आज हिमाचल दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल को लेकर बड़ी घोषणा की गई (Kullu Women On Water Bills) है. उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के सभी बिलों को माफ कर दिया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत भी पानी की नई लाइनें बिछाई जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ व बेहतर जल मुहैया करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री