ETV Bharat / city

बेटे की तेहरवीं पर भोज की जगह बांटे मास्क, असमय हुई थी गुमान सिंह के जवान बेटे की मौत

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 3:14 PM IST

पर्यावरणविद गुमान सिंह ने अपने 25 वर्षीय पुत्र रोबिन की मृत्यु के सदमे से जूझ रहे हैं. रविवार, 29 मार्च को रोबिन की तेरहवीं है. ऐसे में कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर परिवार ने परंपरागत रस्मों और रिवाजों को नया मोड़ दिया. उन्होंने रस्म, भोज इत्यादि करने के बजाय लोगों में 2000 मास्क बांटने का फैसला लिया है.

kullu free mask distribution
kullu free mask distribution

कुल्लूः संकट के समय में थोड़ा सा विवेक, थोड़ा सा साहस किस प्रकार रूढ़ियों को तोड़ कर नई इबारत लिखता है, इसकी मिसाल बने हैं जिला कुल्लू के गुमान सिंह. पर्यावरणविद एवं हिमालय नीति अभियान के संयोजक गुमान सिंह और उनकी पत्नी समाजसेविका हिरा देवी अपने 25 वर्षीय पुत्र रोबिन की मृत्यु के सदमे से जूझ रहे हैं, लेकिन वह रविवार, 29 मार्च को रोबिन की तेरहवीं की रस्म, भोज करने के बजाय कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होते हुए उन्होंने लोगों में करीब 2000 मास्क बांटे.

बंजार उपमंडल में खुंदन गांव में रहने वाले गुमान सिंह के बेटे रोबिन की मौत 12 दिन पहले ही हुई है. जाहिर है, संवेदना जताने के लिए रिश्तेदारों और गांव वालों की भीड़ जुटनी थी और सामूहिक भोज भी होता, लेकिन इन्होंने देश पर कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर परंपरागत रस्मों और रिवाजों को नया मोड़ दे दिया.

गुमान सिंह और उनकी पत्नी हिरा देवी के घर न कोई भीड़ जुटेगी और न कार्यक्रम होगा. फैसला लिया कि तेरहवीं पर जो खर्च आना था, उसी से मास्क बनवाएंगे और 2000 लोगों को मुफ्त बांटेंगे. महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह मास्क बनाने में जुटे हैं.

समाज को राह दिखाने वाला है कुल्लू के शोकाकुल अभिभावक का यह फैसला

गुमान सिंह ने कहा कि उनका बेटा असमय चला गया. उसकी तेरहवीं पर खर्च होने वाला पैसा महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को 2000 हजार मास्क बनाने के लिए दे दिया है. बंजार क्षेत्र की दूरदराज पंचायतों गाड़ागुशैणी, खौली, वलीधार और पलाहच कलवारी, खुंदन, देहुरी, सिधवां आदि गांव में मास्क नहीं मिल रहे हैं. हिमालय नीति अभियान के सदस्य 29 मार्च को इन जगहों पर लोगों को मुफ्त मास्क बांटेंगे.

ये भी पढ़ें- Exclusive: सिरमौर में कर्फ्यू ने मशरूम उत्पादकों की बढ़ाई चिंता, लाखों का मशरूम लगा सड़ने

कुल्लूः संकट के समय में थोड़ा सा विवेक, थोड़ा सा साहस किस प्रकार रूढ़ियों को तोड़ कर नई इबारत लिखता है, इसकी मिसाल बने हैं जिला कुल्लू के गुमान सिंह. पर्यावरणविद एवं हिमालय नीति अभियान के संयोजक गुमान सिंह और उनकी पत्नी समाजसेविका हिरा देवी अपने 25 वर्षीय पुत्र रोबिन की मृत्यु के सदमे से जूझ रहे हैं, लेकिन वह रविवार, 29 मार्च को रोबिन की तेरहवीं की रस्म, भोज करने के बजाय कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होते हुए उन्होंने लोगों में करीब 2000 मास्क बांटे.

बंजार उपमंडल में खुंदन गांव में रहने वाले गुमान सिंह के बेटे रोबिन की मौत 12 दिन पहले ही हुई है. जाहिर है, संवेदना जताने के लिए रिश्तेदारों और गांव वालों की भीड़ जुटनी थी और सामूहिक भोज भी होता, लेकिन इन्होंने देश पर कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर परंपरागत रस्मों और रिवाजों को नया मोड़ दे दिया.

गुमान सिंह और उनकी पत्नी हिरा देवी के घर न कोई भीड़ जुटेगी और न कार्यक्रम होगा. फैसला लिया कि तेरहवीं पर जो खर्च आना था, उसी से मास्क बनवाएंगे और 2000 लोगों को मुफ्त बांटेंगे. महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह मास्क बनाने में जुटे हैं.

समाज को राह दिखाने वाला है कुल्लू के शोकाकुल अभिभावक का यह फैसला

गुमान सिंह ने कहा कि उनका बेटा असमय चला गया. उसकी तेरहवीं पर खर्च होने वाला पैसा महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को 2000 हजार मास्क बनाने के लिए दे दिया है. बंजार क्षेत्र की दूरदराज पंचायतों गाड़ागुशैणी, खौली, वलीधार और पलाहच कलवारी, खुंदन, देहुरी, सिधवां आदि गांव में मास्क नहीं मिल रहे हैं. हिमालय नीति अभियान के सदस्य 29 मार्च को इन जगहों पर लोगों को मुफ्त मास्क बांटेंगे.

ये भी पढ़ें- Exclusive: सिरमौर में कर्फ्यू ने मशरूम उत्पादकों की बढ़ाई चिंता, लाखों का मशरूम लगा सड़ने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.