ETV Bharat / city

कर्फ्यू के बीच पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील - हिमाचल में कर्फ्यू

कुल्लू पुलिस ने एसपी गौरव सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया जिसमें लोग बिना किसी जरूरी काम के सड़कों पर न निकलें. ढालपुर चौक से निकला पुलिस का काफिला कॉलेज गेट चौक, अस्पताल सड़क, उपायुक्त कार्यालय से होते ही वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा.

Kullu police flag march
कुल्लू पुलिस फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 12:35 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वायरस के चलते जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग कर्फ्यू में सरकार के आदेशों को न मानकर सड़कों पर निकल रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने एसपी गौरव सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया जिसमें लोग बिना किसी जरूरी काम के सड़कों पर न निकलें.

ढालपुर चौक से निकला पुलिस का काफिला कॉलेज गेट चौक, अस्पताल सड़क, उपायुक्त कार्यालय से होते ही वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाउड स्पीकर के जरिए भी लोगों से बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलने की अपील की. गौर रहे कि इससे पहले पुलिस ने भुंतर में फ्लैग मार्च किया था.

वीडियो रिपोर्ट

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कर्फ्यू में आदेश न मानने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. कुल्लू में ही 12 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में ही रहें. इस फ्लैग मार्च में एएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर से लेकर पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के कारण किन्नौर में मजदूर परेशान, प्रशासन ने ली जिम्मेदारी

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वायरस के चलते जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग कर्फ्यू में सरकार के आदेशों को न मानकर सड़कों पर निकल रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने एसपी गौरव सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया जिसमें लोग बिना किसी जरूरी काम के सड़कों पर न निकलें.

ढालपुर चौक से निकला पुलिस का काफिला कॉलेज गेट चौक, अस्पताल सड़क, उपायुक्त कार्यालय से होते ही वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाउड स्पीकर के जरिए भी लोगों से बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलने की अपील की. गौर रहे कि इससे पहले पुलिस ने भुंतर में फ्लैग मार्च किया था.

वीडियो रिपोर्ट

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कर्फ्यू में आदेश न मानने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. कुल्लू में ही 12 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में ही रहें. इस फ्लैग मार्च में एएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर से लेकर पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के कारण किन्नौर में मजदूर परेशान, प्रशासन ने ली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.