ETV Bharat / city

कुल्लू मॉल रोड शाम को होगा रंगीन, 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर निखारा जाएगा शहर - हिमाचल न्यूज

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 ढालपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ चार प्रमुख जिलों का व्यावसायिक केंद्र भी है. दोपहर के समय ढालपुर तो खूब चमकता है, लेकिन शाम के समय इसकी रौनक गायब हो जाती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज चौक से लेकर ढालपुर चौक तक के दायरे को 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर निखारा जाएगा.

Kullu mall road
कुल्लू मॉल रोड
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:14 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर के मॉल रोड पर शामें अब जल्द ही रंगीन होने वाली हैं. ढालपुर का माल रोड व मीना बाजार शाम को रंगीन नजर आएंगे. नगर परिषद कुल्लू ने इसका पूरा खाका तैयार किया है.

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने बताया कि ढालपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ चार प्रमुख जिलों का व्यावसायिक केंद्र भी है. दोपहर के समय ढालपुर तो खूब चमकता है, लेकिन शाम के समय इसकी रौनक गायब हो जाती है. शाम के समय बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं घरों में कैद हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज चौक से लेकर ढालपुर चौक तक के दायरे को 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर निखारा जाएगा. इस मार्ग के फुटपाथ पर कोटा स्टोन बिछाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, चकाचौंध के लिए एलइडी पैनल भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली बिजली के तारों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा, ताकि यह स्थान ऐतिहासिक बन सके. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर आने वाले समय में और भी बेहतरीन उपाय तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में अंधेरा पसरा रहता है, उन्हें भी दूर किया जाएगा. वहीं, स्पीकर सिस्टम लगाने का प्रपोजल दिया गया है और यह पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा.

तरुण विमल ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के दिए गए नक्शे के अनुसार दशहरे के दौरान यहां दुकानें लगाने के लिए खुदाई करनी पड़ती थी, वो अब नहीं की जाएगी. उनके साथ 4 इंच के पाइप को भी इस क्षेत्र में पहले ही गाड़ा गया है ताकि दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने में आसानी हो सके. उन्होंने बताया कि इस कार्य के बाद प्रशासन से आग्रह किया जाएगा कि शाम के समय दो से तीन घंटों के लिए सुविधा के अनुसार गाड़ियों की आवाजाही को बंद किया जाए.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचने वाले कुलदीप को मिला योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर के मॉल रोड पर शामें अब जल्द ही रंगीन होने वाली हैं. ढालपुर का माल रोड व मीना बाजार शाम को रंगीन नजर आएंगे. नगर परिषद कुल्लू ने इसका पूरा खाका तैयार किया है.

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने बताया कि ढालपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ चार प्रमुख जिलों का व्यावसायिक केंद्र भी है. दोपहर के समय ढालपुर तो खूब चमकता है, लेकिन शाम के समय इसकी रौनक गायब हो जाती है. शाम के समय बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं घरों में कैद हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज चौक से लेकर ढालपुर चौक तक के दायरे को 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर निखारा जाएगा. इस मार्ग के फुटपाथ पर कोटा स्टोन बिछाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, चकाचौंध के लिए एलइडी पैनल भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली बिजली के तारों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा, ताकि यह स्थान ऐतिहासिक बन सके. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर आने वाले समय में और भी बेहतरीन उपाय तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में अंधेरा पसरा रहता है, उन्हें भी दूर किया जाएगा. वहीं, स्पीकर सिस्टम लगाने का प्रपोजल दिया गया है और यह पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा.

तरुण विमल ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के दिए गए नक्शे के अनुसार दशहरे के दौरान यहां दुकानें लगाने के लिए खुदाई करनी पड़ती थी, वो अब नहीं की जाएगी. उनके साथ 4 इंच के पाइप को भी इस क्षेत्र में पहले ही गाड़ा गया है ताकि दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने में आसानी हो सके. उन्होंने बताया कि इस कार्य के बाद प्रशासन से आग्रह किया जाएगा कि शाम के समय दो से तीन घंटों के लिए सुविधा के अनुसार गाड़ियों की आवाजाही को बंद किया जाए.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचने वाले कुलदीप को मिला योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.