ETV Bharat / city

दलाश में 20 अक्टूबर को सजेगा जनमंच, 11 पंचायतों की शिकायतों का होगा निपटारा

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:36 AM IST

आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में जनमंच का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा. वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच की अध्यक्षता करना प्रस्तावित है.

Kullu Janmanch

कुल्लू: जिला कुल्लू का जनमंच 20 अक्टूबर को आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित किया जाएगा. जनमंच में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच की अध्यक्षता करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि 11 पंचायतों में खनाग, लझेड़ी, खनी, आनी, तलूना, डिंगीधार, बहना, दलाश, ब्यूंगल, कुठेड़ तथा पलेची शामिल हैं. इन पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले लिया जाएगा और उन्हें ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शिकायतों में किसी प्रकार का प्रस्ताव या मांग, नए कार्य व परियोजनाएं, कर्मचारियों के तबादले, नौकरी के लिए आवेदन इत्यादि को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को प्री-जनमंच कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए है. उपायुक्त ने जनमंच में सभी विभागों के अधिकारियों को पूरी जानकारी और शिकायत से संबंधित रिकार्ड के साथ उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

कुल्लू: जिला कुल्लू का जनमंच 20 अक्टूबर को आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित किया जाएगा. जनमंच में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच की अध्यक्षता करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि 11 पंचायतों में खनाग, लझेड़ी, खनी, आनी, तलूना, डिंगीधार, बहना, दलाश, ब्यूंगल, कुठेड़ तथा पलेची शामिल हैं. इन पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले लिया जाएगा और उन्हें ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शिकायतों में किसी प्रकार का प्रस्ताव या मांग, नए कार्य व परियोजनाएं, कर्मचारियों के तबादले, नौकरी के लिए आवेदन इत्यादि को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को प्री-जनमंच कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए है. उपायुक्त ने जनमंच में सभी विभागों के अधिकारियों को पूरी जानकारी और शिकायत से संबंधित रिकार्ड के साथ उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

Intro:दलाश में 20 को सजेगा जनमंच: ऋचा वर्माBody:
कुल्लू जिले का जनमंच इस बार 20 अक्तूबर को आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित किया जाएगा। जनमंच में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जनमंच में वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा अध्यक्षता की जानी प्रस्तावित है।
उपायुक्त ने कहा कि 11 पंचायतों में खनाग, लझेड़ी, खनी, आनी, तलूना, डिंगीधार, बहना, दलाश, ब्यूंगल, कुठेड़ तथा पलेची शामिल हैं। इन पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले लेना आरंभ कर दिया है और इन्हें ई समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को आगामी कारवाई हेतु अग्रेषित किया जाएगा। कार्यक्रम का विशेष प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपनी शिकायतों को संबंधित पंचायत सचिव अथवा सहायक को कार्य दिवस में दर्ज करवाने की अपील की है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि प्राप्त की जाने वाली शिकायतों में किसी प्रकार का प्रस्ताव अथवा मांग, नए कार्य व परियोजनाएं, कर्मचारियों के तबादले, नौकरी के लिए आवेदन इत्यादि को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने को कहा है। सभी विभाग प्री जनमंच में अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाएं।
Conclusion:उपायुक्त ने जनमंच में सभी विभागों के अधिकारियों को निजी तौर पर पूर्ण जानकारी तथा शिकायत से संबंधित रिकार्ड सहित उपस्थित रहने को कहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.