कुल्लू: जिला के लोगों की कोरोना के प्रति सजगता व जागरूकता के कारण आज जिला कुल्लू कोरोना मुक्त (Kullu district became corona free) हो चुका है. वर्तमान में जिले में कोरोना (corona cases in kullu) का एक भी मामला नहीं है. इसके लिए उपायुक्त आशुताष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला वासियों को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में अब तक कोरोना के कुल 11 हजार 961 मामले पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 797 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख 66 हजार 403 लोगों को कोवीशील्ड की पहली डोज और 3 लाख 37 हजार 982 लोगों को दूसरी डोज जबकि 11 हजार 147 को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है. इस प्रकार कुल 7 लाख 15 हजार 532 कोराना की डोज लगाई गई है.
इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज (Vaccination in kullu District) 26 हजार 979 लोगों को, दूसरी डोज 23 हजार 16 को लगी और प्रीकॉशन डोज 26 लोगों को लगाई गई. इस प्रकार कोवैक्सीन की कुल 50 हजार 21 डोज लगाई गईं. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोराना से बचाव को लेकर 16 मार्च, 2022 से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला में अब तक 11 हजार 454 बच्चों को कोर्बैवैक्स की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जिला कुल्लू में आज कोराना से सम्बंधित जांच के लिए 64 सैंपल एकत्रित किए गए, जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 1,086 नए मामले, 71 लोगों की मौत