कुल्लू: सैंज के साथ लगते जंगला में निजी बस दुर्घटना (Bus accident in Sainj valley of Kullu) पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना स्थल का दौरा किया और प्रशासन से बस हादसे की जानकारी ली. उन्होंने प्रशासन को मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी. एडीएम कुल्लू को इसका जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सरकार मामले पर आगामी कार्रवाई करेगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना (CM Jairam meet the families of the victims in the accident) जताते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि बस में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि घायलों के परिवारों के इलाज के लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के समय वह हैदराबाद में थे. इस दौरान उन्होंने फोन के माध्यम से ही प्रशासन को उचित बचाव कार्य के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. इसके बाद वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त कर संवेदनाएं व्यक्त की है.
वहीं, प्रशासन की ओर से हादसे में मारे गए परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 1-1 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है. घायल को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई. इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची.
हादसे में घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम: एसडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक (SDM Kullu Prashant Sirkek On Bus Accident) ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हुई है. इस तरह कुल मृतक संख्या 13 हो गई है.
कुल्लू सैंज घाटी में हुए बस हादसे पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख: कुल्लू के सैंज घाटी में सोमवार को एक निजी बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बस दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना की है.
प्रतिभा सिंह ने जिला प्रशासन को इस हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद उपायुक्त को फोन पर निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने को कहा. उन्होंने कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, बंजार क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटनास्थल पर जाने और राहत कार्यों में सहयोग करने को कहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह दर्दनाक हादसा सड़क की खस्ता हालत से हुआ है. ऐसे में इस हादसे के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
कुलदीप सिंह राठौर ने जताई संवेदना: वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने बस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना की. इसके साथ ही कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से मांग की है कि इस हादसे में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
ये भी पढ़ें: Kullu Bus Accident: राहत कार्यों में देरी को लेकर भड़के ग्रामीण, विधायक को भी खदेड़ा
ये भी पढ़ें: Kullu Bus Accident: आज ही इस बस में लगी थी कंडक्टर गोपाल की ड्यूटी, बताई हादसे की पूरी कहानी