ETV Bharat / city

कुल्लू भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसान

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:03 PM IST

कुल्लू से दस किलोमीटर दूर भुंतर बाजार में एक निजी बस की अचानक ब्रेक फेल होने से दो वाहनों को नुकसान हुआ है.

Bhuntar private bus break fail

कुल्लूः जिला कुल्लू से दस किलोमीटर दूर भुंतर बाजार में एक निजी बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जिससे बस पीछे को चली गई और दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार भुंतर बस स्टैंड से कुल्लू की ओर जाने वाली एक निजी बस की चढ़ाई चढ़ते समय अचानक ब्रेक फेल हो गई.

जिससे बस बैक होने लगी और पीछे पार्क की गई इनोवा कार से जा टकराई. इनोवा कार इस कारण से दूसरे वाहन से जा टकराई. दूसरे वाहन को भी इससे नुकसान पहुंचा है.

इस घटना में इनोवा कार व दूसरे वाहन को भी क्षति पहुंची है. गनिमत है कि हादसे में बस में सवार यात्रियों को कुछ नहीं हुआ. भीड़-भाड़ वाली जगह में बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल का नाम है संजीवनी, कारनामा सुन कर ऐसे हॉस्पिटल से उठ जाएगा आपका विश्वास

कुल्लूः जिला कुल्लू से दस किलोमीटर दूर भुंतर बाजार में एक निजी बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई. जिससे बस पीछे को चली गई और दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार भुंतर बस स्टैंड से कुल्लू की ओर जाने वाली एक निजी बस की चढ़ाई चढ़ते समय अचानक ब्रेक फेल हो गई.

जिससे बस बैक होने लगी और पीछे पार्क की गई इनोवा कार से जा टकराई. इनोवा कार इस कारण से दूसरे वाहन से जा टकराई. दूसरे वाहन को भी इससे नुकसान पहुंचा है.

इस घटना में इनोवा कार व दूसरे वाहन को भी क्षति पहुंची है. गनिमत है कि हादसे में बस में सवार यात्रियों को कुछ नहीं हुआ. भीड़-भाड़ वाली जगह में बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल का नाम है संजीवनी, कारनामा सुन कर ऐसे हॉस्पिटल से उठ जाएगा आपका विश्वास

Intro:कुल्लू
भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसानBody:
जिला कुल्लू से दस किलोमीटर दूर भुंतर बाजार में एक निजी बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। इससे बस बैक हो गई और दो गाड़ियों को इससे नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी केअनुसार निजी बस जब भुंतर बस स्टैंड से कुल्लू की तरफ आ रही थी कि अचानक चढ़ाई के पास बस की अचानक ब्रेक नहीं लगी और बस एचपी-66-2725 बैक हो गई। बस पीछे पार्क की इनोवा कार से जा टकराई और इनोवा कार भी इस कारण दूसरे वाहन से जा टकराई और दूसरे वाहन को भी इसका नुक्सान पहुंचा है।
इस घटना में इनोवा कार का पीछला शीशा टूट गया है और डिक्की को भी नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरे वाहन को भी इससे काफी क्षति पहुंची है। Conclusion:गौर रहे कि हादसे में बस की चपेट में यहां कोई सवारियां नहीं आई और भीड़-भाड़ वाली जगह में बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.