ETV Bharat / city

पंडोह बस हादसे से ग्रामीणों में डर, HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक से उठाई ये मांग

जिला कुल्लू के महाराजा कोठी के बाराहार गांव के लोगों ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात की है. बाराहार गांव के (kullu Barahar villagers) लिए जो कुल्लू से बस सेवा भेजी जाती है, उसे नियमित किए जाने और यहां पर खराब बसों के बजाय नई बस को सेवा शुरू करने की (Barahar villagers meet HRTC Regional Manager) मांग की है.

kullu Barahar villagers
बाराहार गांव के लिए नई बस सेवा शुरू करने की मांग
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:24 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं, आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की मौत हो रही है. जिला मंडी के पंडोह में 4 अप्रैल को बस में तकनीकी खराबी आने के कारण चालक की मौत हो गई थी और हादसे में करीब 38 यात्री घायल हुए थे. सड़क दुर्घटना का मामला सामने आने के बाद अब जिला कुल्लू में भी लोग ग्रामीण रूटों पर नई बसों को भेजने की मांग कर रहे (kullu Barahar villagers) हैं. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह की कोई घटना पेश न आने पाए.

जिला कुल्लू के महाराजा कोठी के बाराहार गांव के लोगों ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग रखी (Barahar villagers meet HRTC Regional Manager) है. बाराहार के लिए जो कुल्लू से बस सेवा भेजी जाती है, उसे नियमित किया जाए और यहां पर खराब बसों के बजाय नई बसों को भेजा जाए. महाराजा कोठी के ग्रामीण जोगराज, रमेश कुमार, हरी सिंह, दिले राम का कहना है कि बीते कुछ समय से कुल्लू से बाराहार गांव के लिए जो बस को रवाना किया जा रहा है उसमें बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है.

बाराहार गांव के लिए नई बस सेवा शुरू करने की मांग

कई बार बस शाम के समय बाराहार गांव तो पहुंच जाती है, लेकिन वापसी के समय पर वह खराब हो जाती (new bus Demand in Barahar village) है. कुल्लू से एचआरटीसी के कर्मचारी गांव पहुंचते हैं और उसको ठीक किया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या अब काफी समय से आ रही है और उन्हें डर है कि कहीं सवारियों से भरी बस में तकनीकी कारणों के चलते कोई हादसा ना हो जाए.

स्थानीय ग्रामीण जोगराज का कहना है कि बस के नियमित ना चलने से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और उन्हें टैक्सियों के माध्यम से कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है. बार-बार बस के खराब होने के कारण अब ग्रामीणों के मन में भी किसी हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने एचआरटीसी के अधिकारियों से आग्रह किया है कि यहां पर पुरानी बसों को ना भेजकर नई बसों को भेजा जाए और यहां पर बस सेवा को भी नियमित किया जाए, ताकि महाराजा कोठी के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: MANDI HRTC BUS ACCIDENT: हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं, आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की मौत हो रही है. जिला मंडी के पंडोह में 4 अप्रैल को बस में तकनीकी खराबी आने के कारण चालक की मौत हो गई थी और हादसे में करीब 38 यात्री घायल हुए थे. सड़क दुर्घटना का मामला सामने आने के बाद अब जिला कुल्लू में भी लोग ग्रामीण रूटों पर नई बसों को भेजने की मांग कर रहे (kullu Barahar villagers) हैं. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह की कोई घटना पेश न आने पाए.

जिला कुल्लू के महाराजा कोठी के बाराहार गांव के लोगों ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग रखी (Barahar villagers meet HRTC Regional Manager) है. बाराहार के लिए जो कुल्लू से बस सेवा भेजी जाती है, उसे नियमित किया जाए और यहां पर खराब बसों के बजाय नई बसों को भेजा जाए. महाराजा कोठी के ग्रामीण जोगराज, रमेश कुमार, हरी सिंह, दिले राम का कहना है कि बीते कुछ समय से कुल्लू से बाराहार गांव के लिए जो बस को रवाना किया जा रहा है उसमें बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है.

बाराहार गांव के लिए नई बस सेवा शुरू करने की मांग

कई बार बस शाम के समय बाराहार गांव तो पहुंच जाती है, लेकिन वापसी के समय पर वह खराब हो जाती (new bus Demand in Barahar village) है. कुल्लू से एचआरटीसी के कर्मचारी गांव पहुंचते हैं और उसको ठीक किया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या अब काफी समय से आ रही है और उन्हें डर है कि कहीं सवारियों से भरी बस में तकनीकी कारणों के चलते कोई हादसा ना हो जाए.

स्थानीय ग्रामीण जोगराज का कहना है कि बस के नियमित ना चलने से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और उन्हें टैक्सियों के माध्यम से कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है. बार-बार बस के खराब होने के कारण अब ग्रामीणों के मन में भी किसी हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने एचआरटीसी के अधिकारियों से आग्रह किया है कि यहां पर पुरानी बसों को ना भेजकर नई बसों को भेजा जाए और यहां पर बस सेवा को भी नियमित किया जाए, ताकि महाराजा कोठी के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: MANDI HRTC BUS ACCIDENT: हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.