किन्नौर: हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा (Himachal Pradesh Para Sports Association) 25 से 29 दिसम्बर 2021 तक धर्मशाला में राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला किन्नौर के 12 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था और 4 गोल्ड 11 सिल्वर तथा दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लाए थे. उन दिव्यांग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए रविवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रिकांगपिओ में किन्नौर कांग्रेस कमेटी और संपोसर प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट डॉ. सूर्या बोरस नेगी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान किन्नौर विधायक (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) ने इन दिव्यांग खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर (Jagat Singh Negi honored the disabled players) किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि जिले के 12 दिव्यांग खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 17 मेडल जीते हैं. इन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया.
इसके अतिरिक्त विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दस हजार, सिल्वर मैडल वालों को पांच हजार और ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों की तीन-तीन हजार रुपए देने की भी घोषणा की. वहीं, इस अवसर पर पेरास्पोर्टस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नेगी और पदाधिकारियों ने किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी व किन्नौर कांग्रेस कमेटी का खिलाड़ियों को दिए गए इस सम्मान व मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें : विधायक नेगी की रिकांगपियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस: मेडिकल बोर्ड बिठाकर दिव्यांगों को सर्टिफिकेट देने की मांग