किन्नौर: जिला किन्नौर के पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा (Kinnar Kailash Yatra) को आज यानि सोमवार को प्रशासनिक तौर पर शुरू कर दिया है. जिसके लिए आज देशभर से आए यात्रियों ने रिकांग पिओ डीसी कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना भी शुरू कर दिया है. आज मौसम का मिजाज भी खुशनुमा लग रहा है. ऐसे में प्रशासन ने आज से किन्नर कैलाश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है और यात्रा से पूर्व यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मेडिकल चेकअप, आदि शुरू कर दिया है, ताकि इस यात्रा में किसी भी प्रकार से चूक न हो.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज आधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश की यात्रा को प्रशासन ने शुरू कर दिया है. इस यात्रा में एक समय में 85 यात्री यात्रा कर पाएंगे. जिसके लिए प्रशासन के समक्ष ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद, जिसके बाद तांगलिंग नामक स्थान पर डॉक्टरों द्वारा रजिस्टर यात्रियों का एक बार मेडिकल चेकअप किया जाएगा और मेडिकल मे अनफिट यात्रियों को इस यात्रा को करने से रोका जाएगा, क्योंकि किन्नर कैलाश करीब 17 से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है ऐसे में किसी भी यात्री की जान जोखिम मे नहीं डाल सकते हैं.
डीसी किन्नौर ने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा (Kinnar Kailash Yatra starts from today) के दौरान जगह जगह पुलिस, होमगार्ड, मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे, ताकि यात्रा के दौरान कोई घटना हो तो यात्रियों की मदद की जा सके. उन्होंने यात्रियों से आग्रह भी किया है कि किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें व पहाड़ों से फूल, जड़ी बूटी इत्यादि को तोड़ने से भी परहेज करें अन्यथा ऐसे यात्री जो नियमों के बाहर जाकर यात्रा करते हैं उन पर प्रशासन कार्रवाई भी अमल में ला सकता है.
ये भी पढ़ें- आज से बदल गए ये 4 नियम, जो डालेंगे आप पर प्रभाव, पढ़ें खबर