ETV Bharat / city

कारसेवा संस्था ने की विधवा महिला की मदद, हर माह राशन देने का भी दिया आश्वासन

सामाजिक कार्य में जुटी कारसेवादल संस्था ने मणिकर्ण घाटी की एक गरीब महिला की मदद की है. कारसेवा दल के प्रधान मनदीप सिंह ने चौंग गांव जाकर विधवा गायत्री देवी का हालचाल जाना और एक माह का राशन, बर्तन, कंबल आदि भी संस्था की ओर से दिया गया. साथ ही उन्होंने गायत्री देवी को कारसेवा संस्था की ओर से हर माह राशन देने का भी आश्वासन दिया.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:25 PM IST

कुल्लूः जिला में सामाजिक कार्य में जुटी कारसेवादल संस्था ने मणिकर्ण घाटी की एक गरीब महिला की मदद की है. महिला को जहां जरूरत का सामान दिया गया है तो वहीं, भविष्य में भी उसकी मदद करने का कार सेवा दल ने आश्वासन दिया है.

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चौंग गांव की रहने वाली गायत्री देवी यहां लकड़ी के मकान में एक बेटे के साथ रहती है. गायत्री देवी के पति का 1 महीने पहले निधन हो गया था. गायत्री देवी का पति मिस्त्री का काम करता था, जोकि शराब के नशे का आदी था और अधिकतर पैसे शराब के नशे में उड़ा देता था. पति की मौत के बाद अब बेटा ही गायत्री देवी का एकमात्र सहारा है. पंचायत सदस्य संतोष को जब गायत्री देवी की आर्थिक हालते के बारे में पता चला तो उन्होंने कारसेवा दल संपर्क साधा.

वीडियो रिपोर्ट.

संस्था ने गायत्री देवी की मदद का किया आग्रह

संतोष ने संस्था से गायत्री देवी की मदद करने का आग्रह किया. कारसेवा दल के प्रधान मनदीप सिंह ने चौंग गांव जाकर विधवा गायत्री देवी का हालचाल जाना और एक माह का राशन, बर्तन, कंबल आदि भी संस्था की ओर से दिया गया. साथ ही उन्होंने गायत्री देवी को कारसेवा संस्था की ओर से हर माह राशन देने का भी आश्वासन दिया.

पंचायत के स्तर पर हर संभव मदद करेगी

वार्ड पंच संतोष ने मदद के लिए कारसेवा संस्था का आभार जताया और उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्था आगे भी गायत्री देवी की हर संभव मदद करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि वे पंचायत के स्तर पर भी उनकी हर संभव मदद करेगी. वहीं, वह जल्द ही विधवा पेंशन की कागजी कार्रवाई पूरी कर देंगी, ताकि गायत्री देवी को जल्द से जल्द विधवा पेंशन का लाभ भी मिले.

ये भी पढे़ंः हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले

कुल्लूः जिला में सामाजिक कार्य में जुटी कारसेवादल संस्था ने मणिकर्ण घाटी की एक गरीब महिला की मदद की है. महिला को जहां जरूरत का सामान दिया गया है तो वहीं, भविष्य में भी उसकी मदद करने का कार सेवा दल ने आश्वासन दिया है.

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चौंग गांव की रहने वाली गायत्री देवी यहां लकड़ी के मकान में एक बेटे के साथ रहती है. गायत्री देवी के पति का 1 महीने पहले निधन हो गया था. गायत्री देवी का पति मिस्त्री का काम करता था, जोकि शराब के नशे का आदी था और अधिकतर पैसे शराब के नशे में उड़ा देता था. पति की मौत के बाद अब बेटा ही गायत्री देवी का एकमात्र सहारा है. पंचायत सदस्य संतोष को जब गायत्री देवी की आर्थिक हालते के बारे में पता चला तो उन्होंने कारसेवा दल संपर्क साधा.

वीडियो रिपोर्ट.

संस्था ने गायत्री देवी की मदद का किया आग्रह

संतोष ने संस्था से गायत्री देवी की मदद करने का आग्रह किया. कारसेवा दल के प्रधान मनदीप सिंह ने चौंग गांव जाकर विधवा गायत्री देवी का हालचाल जाना और एक माह का राशन, बर्तन, कंबल आदि भी संस्था की ओर से दिया गया. साथ ही उन्होंने गायत्री देवी को कारसेवा संस्था की ओर से हर माह राशन देने का भी आश्वासन दिया.

पंचायत के स्तर पर हर संभव मदद करेगी

वार्ड पंच संतोष ने मदद के लिए कारसेवा संस्था का आभार जताया और उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्था आगे भी गायत्री देवी की हर संभव मदद करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि वे पंचायत के स्तर पर भी उनकी हर संभव मदद करेगी. वहीं, वह जल्द ही विधवा पेंशन की कागजी कार्रवाई पूरी कर देंगी, ताकि गायत्री देवी को जल्द से जल्द विधवा पेंशन का लाभ भी मिले.

ये भी पढे़ंः हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.