कुल्लू: अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने बयानों के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए एक नया वीडियो जारी किया है. उद्धव ने रविवार को दशहरा रैली के संबोधन में कंगना का नाम लिए बिना कहा था कि आप यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं. जिन लोगों को अपने राज्य में ठीक से खाना नहीं मिलता है, वह यहां आते हैं. इस पर कंगना ने पलटवार किया है.
कंगना ने ट्विटर पर 2 मिनट का वीडियो शेयर कर कि उद्धव ठाकरे, तुमने कल अपने भाषण में मुझे गाली दी, नमक हराम कहा. इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे गंदी गालियां दी हैं, धमकाया है. मेरा जबड़ा तोड़ने की बात कही है. इस तरह की कई गालियां पहले ही मुझे सोनिया सेना ने दी हैं लेकिन, जो भी नारी सशक्तिकरण के ठेकेदार हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
कंगना ने कहा कि चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे, जब मुंबई में मुझे धमकाने के बाद मैंने वहां की तुलना पीओके से की थी, क्योंकि वहां पर आजाद कश्मीर के नारे लगे थे. आपकी सोनिया सेना ने उसे डिफेंड किया था, इसलिए मैंने पीओके से तुलना की तो जो संविधान के बचाने वाले हैं वो उछल कर आए थे. कल आपने अपने भाषण में भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की, अब वो संविधान वाले नहीं आएंगे, क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसा नहीं ठूस रहा है.
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव मुझे नमक हराम कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपके बेटे की उम्र की हूं. उन्होंने कहा कि सत्ता आती जाती रहेगी और महाराष्ट्र में लोग आप से खुश नहीं है. इससे पहले कंगना ने एक ट्वीट कर कहा कि आपको अपने मुख्यमंत्री होने पर शर्म आनी चाहिए. एक लोकसेवक होने के नाते आप क्षुद्र झगड़ों में लिप्त हैं. आप अपने से असहमत होने वाले लोगों के खिलाफ शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. आप उस कुर्सी के लायक नहीं हैं जिसे आपने गंदी राजनीति करके हासिल की है.
इसके साथ ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर और भी कई सवाल खड़े किए. कंगना ट्वीट कर कहा, उन्हें महाराष्ट्र का ठेकेदार किसने बनाया है.
ये भी पढ़ें: 2023 तक 10 करोड़ की लागत से हिमाचल सरकार करेगी 100 स्वच्छता कैफे स्थापित: मंत्री वीरेंद्र कंवर