कुल्लू: रोहतांग दर्रे की बहाली में जुटे बीआरओ की टीम के लिए बर्फीली हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है. एक तरफ बीआरओ के जवान सड़क से बर्फ हटाकर आगे बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बर्फीली हवाएं सड़क पर बर्फ को फिर से जमा दे रही है. मनाली की तरफ से बीआरओ की टीम बर्फ हटाते हुए मढ़ी से आगे पहुंच गए हैं, जबकि लाहुल की तरफ से बीआरओ की टीम लगातार दर्रे की तरफ बढ़ रही है.
बीआरओ का कहना है कि मिशन रोहतांग को हर हाल में जीतने के लिए सीमा सड़क संगठन के जवान प्रयास कर रहे हैं, वहीं दर्रे की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मौसम के साफ होने के बाद भी दर्रे पर दोपहर बाद चलने वाली बर्फीली हवाएं अपने साथ बर्फ को भी ग्लेशियरों से बहाते हुए ला रही है और बीआरओ द्वारा सड़क से हटाई जा रही बर्फ को फिर सड़क पर जमा दे रही है.
हालांकि यह पहला ऐसा मौका है जब बीआरओ दिसंबर माह में भी रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटा हुआ है. बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि जवान दर्रे की बहाली के लिए किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दर्रे को हर हाल में बहाल कर के ही छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न, विधायक सुखराम चौधरी भी रहे मौजूद