लाहौल स्पीति/कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय (Lahaul Spiti Headquarter Keylong) केलांग से अब लद्दाख की जांस्कर (Zanskar Valley of Ladakh) घाटी तक निगम की बस सेवा शुरू होगी. एचआरटीसी ने केलांग- शिंकुला दर्रे से होते हुए जांस्कर घाटी तक बस का (Bus trial till Zanskar Valley) ट्रायल किया, जो पूरी तरह से सफल रहा. अब जल्द ही लोगों को निगम की बस सेवा का लाभ (Keylong to Zanskar HRTC bus trial) मिलेगा.
लेह- कारगिल होकर नहीं जाना पडे़गा: इस सेवा के शुरू होने से अब जांस्कर घाटी के लोगों को लेह व (Leh and Kargil) कारगिल होकर सफर नहीं करना पड़ेगा. उन्हें अपने घर पहुंचने में कफी आसानी होगी.कभी लेह व कारगिल होकर 4 दिन बाद घर पहुंचने वाले जांस्कर के लोगों को 815 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन केलांग से जांस्कर बस सेवा शुरू होने के बाद कारगिल वासियों की राहें आसान हो (Keylong to Zanskar Bus Service) जाएंगी.
जून में तैयार की थी सड़क: शिंकुला दर्रे के सड़क से जुड़ने के बाद जांस्कर घाटी (Keylong to Zanskar Valley) के लोगों की जिंदगी बदल गई. बीआरओ ने इसी साल जून महीने में सड़क को बड़े वाहनों के लिए तैयार किया था. हालांकि, अभी सेना को इस मार्ग का लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन एचआरटीसी की 24 सीटर बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी.
कारगिल में पर्यटन को बढ़ावा: बस सेवा से कारगिल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, अब सर्दियों का मौसम कुछ महीने में शुरू होने वाला है. ऐसे में इस साल तो नाम मात्र ही बस सेवा का लाभ लोग उठा पाएंगे, लेकिन अगली गर्मियों में मई व जून में बारालाचा दर्रे के साथ शिंकुला दर्रे में भी पर्यटकों की रौनक रहेगी.
24 सीटर ट्रायल सफल: एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम आंशित ने बताया 24 सीटर बस का ट्रायल सफल रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ ही सप्ताह में एचआरटीसी अपनी बस सेवा शुरू करेगा.
16580 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा: बता दें कि 16580 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रे में जल्द हेलीपैड बनकर तैयार होगा. हेलीपैड के साथ-साथ शिंकुला दर्रे में टनल जल्द बनकर तैयार होगी.आधुनिक अटल टनल के बाद अब देश को शिंकुला टनल भी जल्द मिलेगी. बीआरओ ने टनल निर्माण को लेकर अधिकतर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
इसके अलावा साढ़े 16 हजार फीट की ऊंचाई पर कॉफी की चुस्कियां की चुस्की सैलानियों को आनंद दोगुन करेगी. बीआरओ हेलीपैड के साथ कॉफी हाउस का निर्माण करेगा. बीआरओ चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद की मानें तो शिंकुला टनल के निर्माण के साथ -साथ हेलीपैड और कॉफी हाउस का निर्माण भी किया जाएगा.