लाहौल स्पीति: जिले में शुक्रवार सुबह से ही हल्की बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा भीतरी इलाकों में बस सेवा को भेजा गया था, लेकिन बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. जिसकी वजह से कई बसें गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाईं.
बर्फबारी की वजह से सड़कों पर बढ़ी फिसलन के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने फैसला लिया है कि जैसे ही मौसम की स्थिति बेहतर होती है तो बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते पेयजल लाइनें भी जम गई हैं. लाहौल घाटी के दुर्गम गांव चौखंग में भी भूमिगत पेयजल पाइप जम जाने के कारण कारण आपूर्ति काफी दिनों से बंद पड़ी है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पेयजल स्रोत से गांव तक पाइप लाइनों को उखाड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पाइपों को मोटी बोरियों से लपेटा, ताकि ठंड के कारण पानी की पाइप बर्फ से जम ना सके और गांव तक पानी की सप्लाई बेहतर तरीके से पहुंच सके.
वहीं, एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में सिर्फ फॉर बाई फॉर वाहनों के यहां आने की अनुमति दी गई है. पर्यटकों के लिए फिलहाल लाहौल घाटी (tourist entry ban in lahaul valley) बंद रखी गई है. ऐसे में मौसम की स्थिति साफ होने के बाद ही पर्यटकों को लाहौल घाटी आने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, अन्य लोग भी सड़कों की स्थिति को देखकर ही वाहनों में सफर करें.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं, लाहौल स्पीति जिले में गुरुवार शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान (Snow storm in Lahaul Spiti) चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई.