किन्नौर: किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में वीरवार को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा आयोग की बैठक रखी गई. जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को बैठक में आने के निर्देश जारी किये गए थे. लेकिन जिले के कई बड़े अधिकारी इस बैठक से नदारद रहे या फिर अपने कार्यालय के निचले श्रेणी के अधिकारियों को इस बैठक में भेजा गया.
ऐसे में आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने बैठक से पूर्व (HP SC Commission Meeting) अधिकारियों के बैठक में न आने पर नाराजगी व्यक्त की और डीसी किन्नौर को ऐसे सभी अधिकारी जो अनुसूचित जाति आयोग की बैठक में नहीं आये उन सभी से जवाबदेही और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने रिकांगपिओ मे आयोजित बैठक में नदारद अधिकारियों से जवाबदेही के अलावा आयोग की बैठक में किये जाने वाली चर्चा पर भी प्रभाव पड़ने की बात कही है.
वीरेंद्र कश्यप ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी कहा है कि आयोग की बैठक महत्वपूर्ण होती है और इस बैठक में निचले श्रेणी के अधिकारियों को छोड़ बड़े आलाधिकारियों (HP SC Commission Meeting at Reckong Peo) का आना जरूरी होता है. उन्होंने जिले के पीडबल्यूडी, आईपीच, वन विभाग, विद्युत् विभाग के अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए डीसी को निर्देश दिए हैं और इस विषय को गंभीरता से लेने को भी कहा है. वीरेंद्र कश्यप ने इस बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी किसी भी बैठक को गंभीरता से लें और अनुसूचित आयोग जैसी महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हों.