ETV Bharat / city

लोगों में गंभीर बीमारियों का पता लगाने में कारगर होगा हिम सुरक्षा अभियान: डाॅ. सुशील चन्द्र

कुल्लू में पतली कूहल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने बताया कि कुल्लू में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा. डाॅ. सुशील ने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान जिला के लोगों में कोविड-19 के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का पता लगाने में कारगर सिद्ध होगा.

him suraksha abhiyan in kullu
him suraksha abhiyan in kullu
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:11 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने सोमवार को पतली कूहल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी.

डाॅ. सुशील चंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 नवम्बर को आयोजित किया गया था और अब प्रशिक्षण ब्लाॅक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्करों ने भाग लिया.

वीडियो.

डाॅ. सुशील ने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान जिला के लोगों में कोविड-19 के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का पता लगाने में कारगर सिद्ध होगा. अभियान जिलाभर में चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे. इसके लिए पहले ही जिलाभर के लिए चिकित्सा खंड स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य कर्मियों को ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन की दर से अभियान के दौरान आर्थिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी. आशा के साथ टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष फार्मासिस्ट या अन्य विभागों में तैनात इस प्रकार के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशा को पैड प्रदान किए गए हैं जिनपर साॅफ्टवेयर को अपलोड किया गया है. इसमें स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर कुछ काॅलम निर्धारित किए गए हैं जिनके आधार पर घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. बीमारियों जिनका विवरण टीमें अपलोड करेंगी.

डाॅ. सुशील ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्यतः जिन बीमारियों का पता लगाया जाएगा उनमें मधुमेह, क्षयरोग, हाईपरटेंशन, कुष्ठ रोग, कोविड-19 शामिल हैं. इस दौरान बुजुर्गों और अन्य लक्षण वाले व्यक्तियों का स्पुटम ये टीमें अस्पतालों तक पहुंचाएंगी जहां प्रयोगशाला तकनीशियन जांच करके क्षयरोग या अन्य रोग का पता लगाएंगे.

आशा और स्वास्थ्य कर्मियों को स्टेशन न छोड़ने की हिदायत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों व आशा को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी स्टेशन न छोडे़. हालांकि अपरिहार्य परिस्थितियों में अनुमति लेना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि अभियान को 100 फीसदी सफलता प्रदान करनी है और इसके लिए सभी एकजुट व टीम की भावना के साथ जुट जाएं.

जनमानस से सहयोग की अपील

डाॅ. सुशील चन्द्र ने जिला के लोगों से अपील की है कि वे निजी स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी साझा करें. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक गंभीर समस्या है और सभी लोगों को एकजुट इसका सामना करना है.

ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में पारंपरिक भोजन का करें इस्तेमाल, मजबूत करें इम्यूनिटी

कुल्लूः जिला कुल्लू में हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने सोमवार को पतली कूहल में स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी.

डाॅ. सुशील चंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 नवम्बर को आयोजित किया गया था और अब प्रशिक्षण ब्लाॅक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्करों ने भाग लिया.

वीडियो.

डाॅ. सुशील ने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान जिला के लोगों में कोविड-19 के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का पता लगाने में कारगर सिद्ध होगा. अभियान जिलाभर में चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे. इसके लिए पहले ही जिलाभर के लिए चिकित्सा खंड स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य कर्मियों को ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन की दर से अभियान के दौरान आर्थिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी. आशा के साथ टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष फार्मासिस्ट या अन्य विभागों में तैनात इस प्रकार के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशा को पैड प्रदान किए गए हैं जिनपर साॅफ्टवेयर को अपलोड किया गया है. इसमें स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर कुछ काॅलम निर्धारित किए गए हैं जिनके आधार पर घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. बीमारियों जिनका विवरण टीमें अपलोड करेंगी.

डाॅ. सुशील ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्यतः जिन बीमारियों का पता लगाया जाएगा उनमें मधुमेह, क्षयरोग, हाईपरटेंशन, कुष्ठ रोग, कोविड-19 शामिल हैं. इस दौरान बुजुर्गों और अन्य लक्षण वाले व्यक्तियों का स्पुटम ये टीमें अस्पतालों तक पहुंचाएंगी जहां प्रयोगशाला तकनीशियन जांच करके क्षयरोग या अन्य रोग का पता लगाएंगे.

आशा और स्वास्थ्य कर्मियों को स्टेशन न छोड़ने की हिदायत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों व आशा को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी स्टेशन न छोडे़. हालांकि अपरिहार्य परिस्थितियों में अनुमति लेना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि अभियान को 100 फीसदी सफलता प्रदान करनी है और इसके लिए सभी एकजुट व टीम की भावना के साथ जुट जाएं.

जनमानस से सहयोग की अपील

डाॅ. सुशील चन्द्र ने जिला के लोगों से अपील की है कि वे निजी स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी साझा करें. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक गंभीर समस्या है और सभी लोगों को एकजुट इसका सामना करना है.

ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में पारंपरिक भोजन का करें इस्तेमाल, मजबूत करें इम्यूनिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.