कुल्लू: कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की मानसिक और स्वास्थ्य परेशानियों को दूर करने के लिए अब कुल्लू कॉलेज के वुमन सेल ने एक पहल की (Health program organized in Kullu College) है. वूमन सेल के द्वारा छात्र और छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुल्लू अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा छात्रों के समस्याओं का समाधान किया गया.
कुल्लू अस्पताल के नशा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य, आई स्पेशलिस्ट शालू नेगी और डॉ रीमा घई सहित अन्य कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सभागार में जहां कुल्लू कॉलेज में वूमन सेल के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई, तो वहीं छात्र व छात्राओं ने भी स्वास्थ्य एवं मानसिक रोग संबंधी कई सवाल विशेषज्ञ डॉक्टरों से किए. जिसका जवाब विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा दिया गया. वही, इस कार्यक्रम के दौरान 150 छात्रों की आंखों, मुंह व दांतो के रोग की जांच भी की गई.
छात्रों को संबोधित करते हुए नशा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने कहा कि युवा अवस्था के दौरान शारीरिक बदलाव भी आते हैं और मन में भी कई विचार चलते हैं. ऐसे में आज के समय युवा भ्रमित भी हो जाता है और वह नशे का शिकार भी बड़ी आसानी से हो जाता है. अगर कोई युवा नशे का शिकार हो जाता है, तो उसे अपने मन में हीन भावना नहीं लानी चाहिए और मजबूती के साथ इस बीमारी का सामना करना चाहिए.
डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने कहा कि कुल्लू अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर (De addiction center in kullu) में नशा संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाता है और कोई युवा अगर नशे की चपेट में आ जाता है, तो वह अस्पताल में आकर उनसे मिल सकता है. ताकि समय रहते वह नशे जैसी बुराई से दूर रह सके.
वहीं, कुल्लू कॉलेज के वुमन सेल की संयोजक सीमा शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्र व छात्राओं को अपने प्रश्नों का उत्तर मिलने में आसानी होती है. कई बार छात्र झिझक के कारण अपनी समस्या को उजागर नहीं करते हैं. ऐसे में आगामी समय में भी वुमन सेल के द्वारा कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'