कुल्लू: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जिला में विशेष अभियान के तहत अभी तक तीन दिनों के दौरान लगभग एक लाख 22 हजार लोगों का चेकअप किया जा चुका है.
जिला के अधिकारियों और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सकों के साथ विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि जिला में 479 टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. इस अभियान में कुल 958 कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. वन मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए मोर्चे पर डटे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों के साथ सहयोग अत्यंत आवश्यक है.
प्रदेश सरकार इन्हें सुरक्षा किट मुहैया करवाने के लिए व्यापक प्रबंध कर रही है. गोविंद सिंह ने बताया कि लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान जिला में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उपभोक्ताओं के अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी घर-द्वार पर राशन और खाना उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. लोगों को लगभग 120 क्विंटल खाद्य सामग्री घर-द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को खाना और मास्क उपलब्ध करवाने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है. गोविंद सिंह ने सभी जिलावासियों से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला में सभी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है. प्रदेश सरकार ने किसानों-बागवानों और पशुपालकों के हित में भी कई निर्णय लिए हैं.
कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को किसानों-बागवानों को गांवों में ही कीटनाशक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा, सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र और क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीना लाल ने वन मंत्री को कोरोना से निपटने के लिए किए गए विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ देश भर में दिखी एकजुटता, CM जयराम ठाकुर ने भी जलाए दीप