ETV Bharat / city

मनाली विधानसक्षा क्षेत्र में विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: गोविंद सिंह ठाकुर - बस टर्मिनल पर गोविंद सिंह

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग पतलीकूहल में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (govind thakur on congress) के निर्माण को लेकर अनावश्यक हो-हल्ला कर रहे हैं. उनके पास विकास के नाम पर कहने को कुछ नहीं है.

govind singh thakur on patlikuhal bus terminal
गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 1:39 PM IST

कुल्लू: पतलीकूहल में बस टर्मिनल (bus terminal in patlikuhal ) का निर्माण किया जाएगा. इसके लिये सर्वोच्च न्यायालय ने भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्रदान की है. यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पतलीकूहल में स्थानीय ग्राम पंचायत तथा आशिया युवक संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राम नवमी दुर्गा अष्टमी मेले के समापन समारोह के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतलीकूहल में सब्जी मंडी (vegetable market in patlikuhal) का भव्य भवन बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. शिला-तराशी सड़क का कार्य 5 करोड़ की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है. इसी सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी डाला गया है ताकि और बेहतर निर्माण हो सके. दुर्गा मां मंदिर सराय भवन के लिए 4.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी और अब इस निर्माण को पूरा करने के लिये जितनी भी और धनराशि की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र (devlopment work in manali assembly constituency) में विकास की कोई कमी नहीं रखी गई है. पतलीकूहल में स्थानीय विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. पतलीकूहल बाजार की सड़क को सुंदर बनाया गया है. पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिये 8 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस थाना बनाया गया है, ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए कुल्लू न जाना पड़े.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि नग्गर, पतलीकूहल तथा कटराईं को मल निकासी योजना में शामिल करके यह सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरंभ में मनाली मल निकासी योजना महज 162 करोड़ रुपये की थी, जिसका विस्तार अब साथ लगती ग्राम पंचायतों तक कर दिया गया है और यह परियोजना 350 करोड़ की हो चुकी है. इस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए 12 करोड़ की परियोजना नाबार्ड को भेजी गई है. जिससे क्षेत्र ब्यास के प्रकोप से सुरक्षित हो सकेगा.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग पतलीकूहल में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (govind thakur on congress) के निर्माण को लेकर अनावश्यक हो-हल्ला कर रहे हैं. उनके पास विकास के नाम पर कहने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से इस बहु-विशेषज्ञ अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी उपचार सुविधा लेकर आएगा. इस अस्पताल में गरीब लोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा पार्टी तथा ट्रस्ट की ओर से हजारों जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया. मास्क बनाने के लिये महिला मंडल को 25 हजार मीटर कपड़ा प्रदान करके गांवों में मुफ्त मास्क वितरित किए गए. सेनेटाइजर और साबुन तक बांटे गए. संकट के इस दौर में कांग्रेस के लोग कहीं दिखाई नहीं दिये और जनता इस बात को नहीं भूलेगी.

ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल

कुल्लू: पतलीकूहल में बस टर्मिनल (bus terminal in patlikuhal ) का निर्माण किया जाएगा. इसके लिये सर्वोच्च न्यायालय ने भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्रदान की है. यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पतलीकूहल में स्थानीय ग्राम पंचायत तथा आशिया युवक संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राम नवमी दुर्गा अष्टमी मेले के समापन समारोह के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतलीकूहल में सब्जी मंडी (vegetable market in patlikuhal) का भव्य भवन बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. शिला-तराशी सड़क का कार्य 5 करोड़ की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है. इसी सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी डाला गया है ताकि और बेहतर निर्माण हो सके. दुर्गा मां मंदिर सराय भवन के लिए 4.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी और अब इस निर्माण को पूरा करने के लिये जितनी भी और धनराशि की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र (devlopment work in manali assembly constituency) में विकास की कोई कमी नहीं रखी गई है. पतलीकूहल में स्थानीय विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. पतलीकूहल बाजार की सड़क को सुंदर बनाया गया है. पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिये 8 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस थाना बनाया गया है, ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए कुल्लू न जाना पड़े.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि नग्गर, पतलीकूहल तथा कटराईं को मल निकासी योजना में शामिल करके यह सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरंभ में मनाली मल निकासी योजना महज 162 करोड़ रुपये की थी, जिसका विस्तार अब साथ लगती ग्राम पंचायतों तक कर दिया गया है और यह परियोजना 350 करोड़ की हो चुकी है. इस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए 12 करोड़ की परियोजना नाबार्ड को भेजी गई है. जिससे क्षेत्र ब्यास के प्रकोप से सुरक्षित हो सकेगा.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग पतलीकूहल में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (govind thakur on congress) के निर्माण को लेकर अनावश्यक हो-हल्ला कर रहे हैं. उनके पास विकास के नाम पर कहने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से इस बहु-विशेषज्ञ अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी उपचार सुविधा लेकर आएगा. इस अस्पताल में गरीब लोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा पार्टी तथा ट्रस्ट की ओर से हजारों जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया. मास्क बनाने के लिये महिला मंडल को 25 हजार मीटर कपड़ा प्रदान करके गांवों में मुफ्त मास्क वितरित किए गए. सेनेटाइजर और साबुन तक बांटे गए. संकट के इस दौर में कांग्रेस के लोग कहीं दिखाई नहीं दिये और जनता इस बात को नहीं भूलेगी.

ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.