कुल्लू: देव समाज कुल्लू कारदार संघ की बैठक अटल सदन के सभागार में आयोजित हुई. बैठक में भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की है.
बैठक के दौरान मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी कारदार संघ, गूर पुजारी संघ, बाजा बजंतरी संघ के समस्त प्रतिनिधियों और सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा सबके जीवन में सम्पन्नता और खुशहाली लाए.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देवनीति को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. समाज में सनसनी पैदा करने की बजाय परस्पर प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्कृति समाज को जोड़ने के लिए और विकृति तोड़ने के लिए होती है. इसलिए हम सब को संस्कृति को जोड़ने के लिए उसके संबर्द्धन व संरक्षण के लिए मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए.
बैठक में देव समाज से संबंधित मांगों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने उपस्थित सभी देव समाज के कारदार संघ, गूर पुजारी संघ, बजंतरी संघ के प्रतिनिधियों और सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी रखी गई सभी मांगों को लेकर नवंबर महीने में शिमला में आयोजित की जाने वाली बैठक में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत देव समाज और सभी की सहमति के साथ कुल्लू दशहरा के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया. दशहरा उत्सव के दौरान शालीनता और अनुशासन के साथ सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए सभी कारदार संघ और देव समाज से जुड़े लोगों ने मास्क और सामाजिक दूरी को अपनाकर कुल्लू देव संस्कृति का एक बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल