कुल्लू: प्रदेश के सभी ऐसे परिवार जो हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत छुट गए थे उन्हें रसोई गैस कनैक्शन प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना में आंशिक संशोधन किया है. गैस कनैक्शन से वंचित किसी भी श्रेणी के हिमाचल परिवार गृहिणी सुविधा योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी या पेंशनरों के छूटे परिवार भी इस योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. मुफ्त गैस कनैक्शन के लिए आवेदन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में किया जा सकता है.
आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कुल्लू, पतलीकूहल, बंजार, आनी और निरमंड स्थित विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर 2019 तक बने अलग एवं नए परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि यह आवेदन पत्र विभाग की वैबसाइट फूड डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है.