ETV Bharat / city

'अहंकारी कौन सीएम जयराम या सुंदर सिंह..ये जनता करेगी तय, फिलहाल अदब में बात करना सीख लें विधायक' - kullu news hindi

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंहकारी कौन है सीएम या सुंदर ठाकुर? यह तो जनता आने वाले चुनाव में तय करेगी. फिलहाल कांग्रेस विधायक को चाहिए की वो थोड़ा में अदब में रहें.

Former MLA Maheshwar Singh
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:54 PM IST

कुल्लू: बीते दिनों कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर पर निशाना साधा था तो वहीं, विधायक सुंदर ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को अहंकारी बताया था. अब सोशल मीडिया के इस बयान पर कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह पर (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) निशाना साधा है और कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों को तरजीह दी है उससे पता चलता है कि कौन कितना अहंकारी है.

अंहकारी कौन ये तय करेगी जनता: पूर्व विधायक व सांसद महेश्वर सिंह ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंहकारी कौन है सीएम या सुंदर ठाकुर? यह तो जनता आने वाले चुनाव में तय करेगी. लेकिन हमें तो आजतक के इतिहास में इतना मिलनसार व दयालु मुख्यमंत्री नहीं मिला जो एक आम व्यक्ति के (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) पास भी उनकी समस्याएं सुनने खड़े होते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री समय की परवाह किए बिना जनता से मिलते हैं.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

बेहद ईमानदार व दयालु हैं मुख्यमंत्री जयराम: उन्होंने कहा जनता की हर समस्या का समाधान करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं और पहाड़ी परिवेश को जानने वाले मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में कुल्लू के विधायक का बार-बार मुख्यमंत्री को अंहकारी कहना कितना उचित है इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि आदमी को संतुलित होकर बात करनी चाहिए. सारी दुनिया जानती है कि जयराम ठाकुर, बेहद ईमानदार व दयालु मुख्यमंत्री है. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र राजनीति में गुजर गई लेकिन हमने इतने उदारपूर्ण मुख्यमंत्री नहीं देखे. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बात विधायक को अदब की भी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल अर्की में दवाई की खरीद फरोख्त में हुई धांधली की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी: सैजल

कुल्लू: बीते दिनों कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर पर निशाना साधा था तो वहीं, विधायक सुंदर ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को अहंकारी बताया था. अब सोशल मीडिया के इस बयान पर कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह पर (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) निशाना साधा है और कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों को तरजीह दी है उससे पता चलता है कि कौन कितना अहंकारी है.

अंहकारी कौन ये तय करेगी जनता: पूर्व विधायक व सांसद महेश्वर सिंह ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंहकारी कौन है सीएम या सुंदर ठाकुर? यह तो जनता आने वाले चुनाव में तय करेगी. लेकिन हमें तो आजतक के इतिहास में इतना मिलनसार व दयालु मुख्यमंत्री नहीं मिला जो एक आम व्यक्ति के (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) पास भी उनकी समस्याएं सुनने खड़े होते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री समय की परवाह किए बिना जनता से मिलते हैं.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

बेहद ईमानदार व दयालु हैं मुख्यमंत्री जयराम: उन्होंने कहा जनता की हर समस्या का समाधान करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं और पहाड़ी परिवेश को जानने वाले मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में कुल्लू के विधायक का बार-बार मुख्यमंत्री को अंहकारी कहना कितना उचित है इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि आदमी को संतुलित होकर बात करनी चाहिए. सारी दुनिया जानती है कि जयराम ठाकुर, बेहद ईमानदार व दयालु मुख्यमंत्री है. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र राजनीति में गुजर गई लेकिन हमने इतने उदारपूर्ण मुख्यमंत्री नहीं देखे. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बात विधायक को अदब की भी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल अर्की में दवाई की खरीद फरोख्त में हुई धांधली की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी: सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.