ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जयराम सरकार को घेरा है. सत्य प्रकाश ठाकुर ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से ममाले की जांच करवाने की मांग की है. सत्य प्रकाश ठाकुर ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर भी निशाना साधा है.

Satya Prakash Thakur
सत्य प्रकाश ठाकुर
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:14 AM IST

कुल्लू: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.

पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग में हुआ घोटाला एक शर्मनाक बात है. जब देश व प्रदेश में कोरोना का खौफ फैला हुआ था और प्रदेश में कर्फ्यू की स्थिति थी तो सरकार को वरिष्ठ लोगों का साथ लेना चाहिए था और उनकी सलाह लेकर काम करना चाहिए था. जिससे कर्फ्यू के दौरान लोगों की दिक्कतें कम हो जाती.

वीडियो रिपोर्ट

सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि जब पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा था तो कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग में घोटाला कर रहे थे. घोटाले के कारण प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष को भी अपना इस्तीफा देना पड़ा. इससे साफ पता चलता है कि इस घोटाले में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं.

कांग्रेस नेता का कहना है कि अब ऐसे में प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि सच्चाई जनता को भी पता चल सके. वहीं, पूर्व मंत्री ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर भी निशाना साधा है.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है. बीजेपी के लोगों को इन रैलियों में खर्च होने वाले पैसों की भी पूरी जानकारी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में दो बच्चों ने लॉकडाउन में किया कमाल, वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गजब के खिलौने

कुल्लू: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.

पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग में हुआ घोटाला एक शर्मनाक बात है. जब देश व प्रदेश में कोरोना का खौफ फैला हुआ था और प्रदेश में कर्फ्यू की स्थिति थी तो सरकार को वरिष्ठ लोगों का साथ लेना चाहिए था और उनकी सलाह लेकर काम करना चाहिए था. जिससे कर्फ्यू के दौरान लोगों की दिक्कतें कम हो जाती.

वीडियो रिपोर्ट

सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि जब पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा था तो कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग में घोटाला कर रहे थे. घोटाले के कारण प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष को भी अपना इस्तीफा देना पड़ा. इससे साफ पता चलता है कि इस घोटाले में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं.

कांग्रेस नेता का कहना है कि अब ऐसे में प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि सच्चाई जनता को भी पता चल सके. वहीं, पूर्व मंत्री ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर भी निशाना साधा है.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है. बीजेपी के लोगों को इन रैलियों में खर्च होने वाले पैसों की भी पूरी जानकारी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में दो बच्चों ने लॉकडाउन में किया कमाल, वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गजब के खिलौने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.