ETV Bharat / city

कुल्लू के मझान गांव में आग लगने से मकान जलकर राख, चार परिवार बेघर - कुल्लू में आगजनी की घटना

सैंज उपतहसील की गाड़ापारली पंचायत के मझाण गांव के चार परिवारों में चुनी लाल, संजीव कुमार, धर्मपाल और कृष्ण चंद के ढाई मंजिला मकान में देर रात करीब 2:00 बजे आग लग गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि किन कारणों से मकान में आग लगी, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है.

fire in House at Majhan village of Kullu
कुल्लू में मकान लगी आग
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 12:49 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की उपतहसील सैंज के मझान गांव में देर रात आग से एक ढाई मंजिल मकान जलकर राख हो गया. आग के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज उपतहसील की गाड़ापारली पंचायत के मझाण गांव के चार परिवारों में चुनी लाल, संजीव कुमार, धर्मपाल व कृष्ण चंद के ढाई मंजिल के मकान में रात करीब 2:00 बजे आग लग गई. इस मकान में चार परिवार रहते थे, लेकिन बुधवार को चारों परिवारों के अधिकांश सदस्य किसी काम से कुल्लू गए थे और देरी होने की वजह से रात को घर नहीं पहुंच पाए.

घर की छत पर उठी आग की लपटें

घर में बच्चों के साथ रह रही अकेली महिला उर्मिला देवी को रात करीब 2:00 बजे घर के अंदर कुछ आवाजें सुनाई देने लगी और जागने पर पाया कि घर की छत में आग की लपटें उठ रही हैं. ऐसे में महिला ने परिवार के सभी बच्चों को बारी-बारी कर बाहर निकाला. घर की धरातल मंजिल में रखे पशुओं को जैसे-तैसे बाहर निकालकर दूर भगाया.

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास

एकांत स्थान पर मकान होने से महिला ने काफी जोर- जोर से आवाज लगाकर गांव के अन्य लोगों को जगाया. लेकिन तब तक आग ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया था. घर से सामान निकालने या आग बुझाने का कोई रास्ता नहीं था. हालांकि ग्रामीण आग बुझाने के लिए कुछ कोशिश भी करते, लेकिन पानी की सप्लाई कम होने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.

आग लगने के कारणों नहीं लगा पता

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिर किन कारणों से मकान में आग लगी इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप

कुल्लू: जिला कुल्लू की उपतहसील सैंज के मझान गांव में देर रात आग से एक ढाई मंजिल मकान जलकर राख हो गया. आग के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज उपतहसील की गाड़ापारली पंचायत के मझाण गांव के चार परिवारों में चुनी लाल, संजीव कुमार, धर्मपाल व कृष्ण चंद के ढाई मंजिल के मकान में रात करीब 2:00 बजे आग लग गई. इस मकान में चार परिवार रहते थे, लेकिन बुधवार को चारों परिवारों के अधिकांश सदस्य किसी काम से कुल्लू गए थे और देरी होने की वजह से रात को घर नहीं पहुंच पाए.

घर की छत पर उठी आग की लपटें

घर में बच्चों के साथ रह रही अकेली महिला उर्मिला देवी को रात करीब 2:00 बजे घर के अंदर कुछ आवाजें सुनाई देने लगी और जागने पर पाया कि घर की छत में आग की लपटें उठ रही हैं. ऐसे में महिला ने परिवार के सभी बच्चों को बारी-बारी कर बाहर निकाला. घर की धरातल मंजिल में रखे पशुओं को जैसे-तैसे बाहर निकालकर दूर भगाया.

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास

एकांत स्थान पर मकान होने से महिला ने काफी जोर- जोर से आवाज लगाकर गांव के अन्य लोगों को जगाया. लेकिन तब तक आग ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया था. घर से सामान निकालने या आग बुझाने का कोई रास्ता नहीं था. हालांकि ग्रामीण आग बुझाने के लिए कुछ कोशिश भी करते, लेकिन पानी की सप्लाई कम होने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.

आग लगने के कारणों नहीं लगा पता

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिर किन कारणों से मकान में आग लगी इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप

Last Updated : Feb 18, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.