कुल्लू: मनाली विंटर कार्निवाल 2022 का आज अंतिम दिन है. कार्निवाल के (Manali winter queen competition) अंतिम दिन सुंदरियों द्वारा मनु रंगशाला में हुस्न के जलवे बिखेरे जाएंगे. मनु रंगशाला में आज रात 10:00 बजे के बीच मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता होगी और एक सुंदरी को विंटर क्वीन के खिताब से नवाजा (Manali Winter Carnival 2022) जाएगा. बीती रात भी बर्फ के फाहों के बीच सुंदरियों ने अपने हुस्न के जलबे बिखेरे और मनु रंगशाला के माहौल को गरमा दिया. हालांकि इससे पहले चौथे दिन सेमीफाइनल का राउंड होता था, लेकिन इस बार चौथे दिन जाकर सुंदरियां अपना परिचय दे (FINAL ROUND OF WINTER QUEEN) पाईं.
शिमला की सुंदरी अक्षी धर्मा ने सबसे पहले अपना परिचय दिया. अक्षी धर्मा के बाद नेहा धीमान, कविता, टीना, अमीशा, परी, सेजल शर्मा, अंजली शर्मा, ताप्ती ठाकुर, अंचल शर्मा, तान्या शर्मा, कोमल, मेघना, अशीमा चौहान, मृदालनी, आकांक्षा ठाकुर, ओजस्वी, इशिता, सुमन सिंह, दामिनी भारद्वाज, मोनिका ठाकुर, आरजू शर्मा, देवयानी, निकिता व भारती चौहान ने एक-एक करके अपना परिचय दिया. अंत मे सभी सुंदरियों ने डांस भी किया.
कार्निवाल की उप समिति विंटर क्वीन की प्रभारी ईशा ठाकुर ने बताया कि आज सभी सुंदरियों का परिचय करवाया गया. सभी 25 सुंदरियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए. उन्होंने बताया कि वीरवार को विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वीरवार को सुंदरियों के दो राउंड होंगे और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निर्णायक मंडल द्वारा विंटर क्वीन 2022 का चयन किया जाएगा. बता दें, इससे पूर्व मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता का पहला राउंड (Competition in Manu Rangshala) मंगलवार रात को हुआ था. विंटर क्वीन के पहले राउंड के लिए 40 में से 25 सुंदरियों का चयन किया गया है. वहीं, सभी सुंदरियों का मनाली में दोपहर को ग्रूमिंग राउंड भी करवाया गया था.
ये भी पढ़ें: Fresh snowfall in Kullu: बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में मौसम सुहावना, केलांग-मनाली सड़क बहाल करने में जुटा BRO