ETV Bharat / city

करगिल विजय दिवस पर कुल्लू में भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद जवानों को किया याद - latest news of himachal

करगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे हो गए. पूरे देश में करगिल में भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा है. साथ ही, उनके बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. कुल्लू में पूर्व सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान का याद किया.

ex-servicemen-pay-tribute-to-martyr-soldiers-on-kargil-vijay-diwas-in-kullu
फोटो.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:37 PM IST

कुल्लू: ढालपुर के जिला परिषद भवन में भूतपूर्व सैनिकों ने सोमवार को 22वां कारगिल विजय दिवस मनाया. वहीं, करगिल युद्ध मे शहीद हुए सभी वीर सैनिकों के शौर्य को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सभागार में आयोजित विजय दिवस समारोह में उपायुक्त आशुतोष गर्ग, भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों, अन्य भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों, सैनिकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान का याद किया.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि 22 वर्ष पूर्व इन वीर सैनिकों ने करगिल और द्रास सेक्टर में बहुत ही कठिन परिस्थितियों में अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए विजय हासिल की थी. उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा देश के लिए समर्पित रहते हैं. वे हर भारतवासी के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की सबसे बड़ी मिसाल हैं.

उपायुक्त आशुतोष ने कहा कि कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने शहादत पाई थी और इनमें से एक कुल्लू जिले से डोला राम भी थे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सैनिकों का सम्मान करता है और हमेशा उनके कार्यों और समस्याओं के प्रति संवेदनशील है. इस मौके पर उपायुक्त ने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की पुनीत स्मृति एवं देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़ें: करगिल की विजय में चमक रहा देवभूमि के बांकुरों का खून, अब तो हिमालयन रेजिमेंट दे दो सरकार

कुल्लू: ढालपुर के जिला परिषद भवन में भूतपूर्व सैनिकों ने सोमवार को 22वां कारगिल विजय दिवस मनाया. वहीं, करगिल युद्ध मे शहीद हुए सभी वीर सैनिकों के शौर्य को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सभागार में आयोजित विजय दिवस समारोह में उपायुक्त आशुतोष गर्ग, भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों, अन्य भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों, सैनिकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान का याद किया.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि 22 वर्ष पूर्व इन वीर सैनिकों ने करगिल और द्रास सेक्टर में बहुत ही कठिन परिस्थितियों में अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए विजय हासिल की थी. उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा देश के लिए समर्पित रहते हैं. वे हर भारतवासी के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की सबसे बड़ी मिसाल हैं.

उपायुक्त आशुतोष ने कहा कि कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने शहादत पाई थी और इनमें से एक कुल्लू जिले से डोला राम भी थे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सैनिकों का सम्मान करता है और हमेशा उनके कार्यों और समस्याओं के प्रति संवेदनशील है. इस मौके पर उपायुक्त ने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की पुनीत स्मृति एवं देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़ें: करगिल की विजय में चमक रहा देवभूमि के बांकुरों का खून, अब तो हिमालयन रेजिमेंट दे दो सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.