ETV Bharat / city

Ice Hockey Championship In Kaza: हिमाचल और आईटीबीपी की टीम में बराबरी का मुकाबला - National Womens Ice Hockey Championship

काजा में चल रही नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस (Ice Hockey Championship In Kaza) हॉकी चैंपियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए. मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई. इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई. अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया.

Ice Hockey Championship In Kaza
Ice Hockey Championship In Kaza
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:59 PM IST

कुल्लू: काजा में चल रही नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस (Ice Hockey Championship In Kaza) हॉकी चैंपियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए. सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी (ITBP team in Ice Hockey Championship) हो रही थी, लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई. पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया.

मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी (National Womens Ice Hockey Championship 2022) की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई. छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की. उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया.

Ice Hockey Championship In Kaza
Ice Hockey Championship In Kaza

इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई. अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया. दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे.

वंशिका रोपा को गोल करने में मदद रिंगजिन डोल्मा ने की. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद दूसरा मैच यूटी लदाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गया. जिसमें लदाख ने मैच जीत लिया, जबकि अंतिम मैच तेलंगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया.

दिल्ली ने आठ गोल किए, जबकि (lahaul spiti ice hockey association) तेलंगाना की टीम एक ही गोल कर पाई. मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत शर्मा आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र जिंदी, नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Dead body found in Gobind Sagar lake: गोबिंद सागर झील में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

कुल्लू: काजा में चल रही नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस (Ice Hockey Championship In Kaza) हॉकी चैंपियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए. सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी (ITBP team in Ice Hockey Championship) हो रही थी, लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई. पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया.

मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी (National Womens Ice Hockey Championship 2022) की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई. छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की. उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया.

Ice Hockey Championship In Kaza
Ice Hockey Championship In Kaza

इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई. अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया. दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे.

वंशिका रोपा को गोल करने में मदद रिंगजिन डोल्मा ने की. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद दूसरा मैच यूटी लदाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गया. जिसमें लदाख ने मैच जीत लिया, जबकि अंतिम मैच तेलंगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया.

दिल्ली ने आठ गोल किए, जबकि (lahaul spiti ice hockey association) तेलंगाना की टीम एक ही गोल कर पाई. मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत शर्मा आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र जिंदी, नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Dead body found in Gobind Sagar lake: गोबिंद सागर झील में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.