कुल्लू: जिले के गड़सा में बीती रात को एक बुजुर्ग महिला की हत्या पीट-पीटकर कर दी (murder in kallu )गई. महिला को किन लोगों ने मौत के घाट उतारा इस बारे में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाने में लगे है कि आखिरकार किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला अकेली थी घर पर: पुलिस की टीम आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से जानकारी लेकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गड़सा में रहने वाली 60 साल की शकुंतला देवी अपने घर में अकेली रहती थी. बीती रात को महिला पीट- पीटकर मारा गया. स्थानीय लोगों ने जब महिला का शव घर के बाहर देखा तो उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचित किया.
एसपी मौके पर : सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया एसपी गुरदेव शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देख मंडी से फॉर्मसिक विभाग टीम को मौके पर बुलाया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला की हत्या पीटकर की गई और महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान है.
जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारों को : एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की गई है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पर्यटकों के वाहनों की जांच की मांग: बता दें कि मनाली गोलीकांड के कुछ दिनों बाद ही गड़सा में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जो भी बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे, उनके वाहनों की तलाशी ली जाना चाहिए, ताकि पर्यटक हथियारों के साथ शांत वादियों में ना पहुंच सके.
ये भी पढ़ें :Firing in Manali : मनाली के होटल में फायरिंग, पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पति ने की खुदकुशी