ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, CM करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:10 PM IST

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पुलिस, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मार्च पास्ट की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे जिसके चलते जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

Independence Day program in kullu
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ढालपुर मैदान का जायजा लिया और 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा, एसपी कुल्लू गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जिसके चलते जिला प्रशासन इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पुलिस, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मार्च पास्ट की फुल ड्रेस रिहर्सल का भी निरीक्षण किया.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के चलते परेड के समय सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस बार परेड में बहुत अधिक टुकड़ियां शामिल नहीं की गई हैं. उन्होंने रिहर्सल के दौरान जवानों की सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हमें समाज को भी सामाजिक दूरी और फेस कवर का संदेश देना है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मेजबानी का अवसर कुल्लू को मिला है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि समारोह में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे जो प्रदेशवासियों के लिए भी एक अच्छा संदेश होगा.

शिक्षा मंत्री ने मैदान में तैयार किए जा रहे स्टेज और प्रशासन द्वारा स्थापित किए जा रहे विभिन्न ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना योद्धाओं के लिए बड़े ब्लॉक की सुविधा प्रदान करके उनका समुचित सम्मान किया जाएगा. इसी प्रकार से मीडिया के लिए भी अलग से ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को फिर भेजा E-MAIL, स्थिति स्पष्ट करने की मांग

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ढालपुर मैदान का जायजा लिया और 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा, एसपी कुल्लू गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जिसके चलते जिला प्रशासन इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पुलिस, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मार्च पास्ट की फुल ड्रेस रिहर्सल का भी निरीक्षण किया.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के चलते परेड के समय सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस बार परेड में बहुत अधिक टुकड़ियां शामिल नहीं की गई हैं. उन्होंने रिहर्सल के दौरान जवानों की सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हमें समाज को भी सामाजिक दूरी और फेस कवर का संदेश देना है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मेजबानी का अवसर कुल्लू को मिला है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि समारोह में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे जो प्रदेशवासियों के लिए भी एक अच्छा संदेश होगा.

शिक्षा मंत्री ने मैदान में तैयार किए जा रहे स्टेज और प्रशासन द्वारा स्थापित किए जा रहे विभिन्न ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना योद्धाओं के लिए बड़े ब्लॉक की सुविधा प्रदान करके उनका समुचित सम्मान किया जाएगा. इसी प्रकार से मीडिया के लिए भी अलग से ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को फिर भेजा E-MAIL, स्थिति स्पष्ट करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.