ETV Bharat / city

कुल्लू में हिमाचल दिवस कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री बोले- कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों का जीवन हुआ खुशहाल

जिला कुल्लू में हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने (HIMACHAL DAY PROGRAM IN KULLU) की. इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी और एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई भी दी.

HIMACHAL DAY PROGRAM IN KULLU
कुल्लू में हिमाचल दिवस कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 4:24 PM IST

कुल्लू: हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया (HIMACHAL DAY PROGRAM IN KULLU) है. इसी के तहत जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने (Govind Singh Thakur In Kullu) की. इय अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर लोगों को संबोधित किया और सभी को सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी.

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के धरातल पर ईमानदारी के साथ कार्यान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आई (HIMACHAL DIWAS 2022) है. प्रदेश के विकास में यहां के मेहनती और ईमानदार लोगों का भी योगदान है. उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी और एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि (Govind Singh Thakur On Himachal Diwas) वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की अधिकांश नीतियों को राज्य में कार्यान्वित करके और प्रदेश सरकार की 90 नई योजनाओं को व्यवहारिक रूप से जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करके राज्य के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठन के समय हिमाचल प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और संसाधनों की कमी के कारण प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाना एक बड़ी चुनौती थी.

पेयजल, बिजली, सड़क और शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों जैसी मूलभूत सुविधाएं नाम मात्र थीं, लेकिन प्रदेश के मेहनती और ईमानदार लोगों ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए हिमाचल को एक खुशहाल राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज यह प्रदेश केवल पहाड़ी राज्यों ही नहीं बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बना है. प्रति व्यक्ति आय, सकल घरेलू उत्पाद, पावर सरप्लस राज्य का दर्जा, पर्यटन विकास, बागवानी और कृषि उत्पादन में व्यापक वृद्धि, साक्षरता दर में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करना, गांव-गांव तक सड़क और घर-घर तक पानी और बिजली की सुविधा जैसे अनेक मानक हैं जो राज्य की प्रगति को दर्शाते हैं.

प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की जिसे अब घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. इस फैसले से इस साल लगभग एक लाख, और लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में 2 लाख 21 हजार लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई (HIMACHAL DIWAS 2022) है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिले में होटल प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी. इसके लिए नग्गर में 40 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है.संस्थान से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

उन्होंने कहा कि (Govind Singh Thakur On Himachal Diwas) कुल्लू में अम्रुत योजना के तहत 68 करोड़ की राशि खर्च करके शहर को सुंदर बनाया जा रहा है. 415.14 लाख रुपए की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण किया गया. 100 बिस्तरों का मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन भी बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि कुल्लू में नवोदय विद्यालय और सेउबाग में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उनकी देन है. इस महाविद्यालय में 21 करोड़ की लागत से अकादमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है. कुल्लू में आधुनिक सुविधाओं से लेस बस अड्डे का निर्माण कार्य 50 करोड़ की लागत से किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बंजार बाईपास सड़क के निर्माण के लिए 7.33 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं और जल्द यह बाईपास जनता को मिलेगा. लंबे समय की जनता की यह मांग पूरी होगी. बंजार में लगभग तीन करोड़ की लागत से हेलीपैड का निर्माण किया जा (Govind Singh Thakur In Kullu) रहा है. लारजी झील में हमने वाटर स्पोर्ट्स के लिए अनुमति दी है. अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL DIWAS 2022: प्रदेश में भाजपा के सवा चार वर्ष बीते 70 वर्षों पर भारी- महेंद्र सिंह ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया (HIMACHAL DAY PROGRAM IN KULLU) है. इसी के तहत जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने (Govind Singh Thakur In Kullu) की. इय अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर लोगों को संबोधित किया और सभी को सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी.

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के धरातल पर ईमानदारी के साथ कार्यान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आई (HIMACHAL DIWAS 2022) है. प्रदेश के विकास में यहां के मेहनती और ईमानदार लोगों का भी योगदान है. उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी और एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि (Govind Singh Thakur On Himachal Diwas) वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की अधिकांश नीतियों को राज्य में कार्यान्वित करके और प्रदेश सरकार की 90 नई योजनाओं को व्यवहारिक रूप से जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करके राज्य के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठन के समय हिमाचल प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और संसाधनों की कमी के कारण प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाना एक बड़ी चुनौती थी.

पेयजल, बिजली, सड़क और शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों जैसी मूलभूत सुविधाएं नाम मात्र थीं, लेकिन प्रदेश के मेहनती और ईमानदार लोगों ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए हिमाचल को एक खुशहाल राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज यह प्रदेश केवल पहाड़ी राज्यों ही नहीं बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बना है. प्रति व्यक्ति आय, सकल घरेलू उत्पाद, पावर सरप्लस राज्य का दर्जा, पर्यटन विकास, बागवानी और कृषि उत्पादन में व्यापक वृद्धि, साक्षरता दर में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करना, गांव-गांव तक सड़क और घर-घर तक पानी और बिजली की सुविधा जैसे अनेक मानक हैं जो राज्य की प्रगति को दर्शाते हैं.

प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की जिसे अब घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. इस फैसले से इस साल लगभग एक लाख, और लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में 2 लाख 21 हजार लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई (HIMACHAL DIWAS 2022) है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिले में होटल प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी. इसके लिए नग्गर में 40 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है.संस्थान से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

उन्होंने कहा कि (Govind Singh Thakur On Himachal Diwas) कुल्लू में अम्रुत योजना के तहत 68 करोड़ की राशि खर्च करके शहर को सुंदर बनाया जा रहा है. 415.14 लाख रुपए की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण किया गया. 100 बिस्तरों का मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन भी बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि कुल्लू में नवोदय विद्यालय और सेउबाग में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उनकी देन है. इस महाविद्यालय में 21 करोड़ की लागत से अकादमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है. कुल्लू में आधुनिक सुविधाओं से लेस बस अड्डे का निर्माण कार्य 50 करोड़ की लागत से किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बंजार बाईपास सड़क के निर्माण के लिए 7.33 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं और जल्द यह बाईपास जनता को मिलेगा. लंबे समय की जनता की यह मांग पूरी होगी. बंजार में लगभग तीन करोड़ की लागत से हेलीपैड का निर्माण किया जा (Govind Singh Thakur In Kullu) रहा है. लारजी झील में हमने वाटर स्पोर्ट्स के लिए अनुमति दी है. अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL DIWAS 2022: प्रदेश में भाजपा के सवा चार वर्ष बीते 70 वर्षों पर भारी- महेंद्र सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.