कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह में देवता पिरडी महादेव के सम्मान में दो दिवसीय पिरडी शाहनू मेला धूमधाम से मनाया गया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंचायत के विभिन्न महिला मंडलों, स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
इस मेले में देवता वीरनाथ भी विशेष मेहमान के रूप में पधारे. मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक रमेश ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर खूब धमाल मचाया. रमना भारती ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा.
गौर रहे कि काफी समय पहले ग्राम पंचायत बल्ह में महामारी फैल गई थी और इस बीमारी को रोकने के लिए पंचायत के लोगों ने पिरड़ी महादेव के चरणों में गुहार लगाई और पिरडी महादेव ने बीमारी को रोक दिया और तभी से इस खुशी में लोगों ने पिरडी महादेव के सम्मान में शाहनू मेला मनाना शुरू किया और हर साल की तरह इस वर्ष भी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि मेले हमारी देव संस्कृति का प्रतीक हैं और इनसे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी अपील की. इस मौके पर पिरडी महादेव के कारदार विनोद शर्मा, देवता वीरनाथ के कारदार राजू महंत, पंचायत प्रधान चंद्र प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे.