ETV Bharat / city

खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में किया जाए शामिल, प्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू की खराहल घाटी के 9 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढालपुर में एडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उन्हें नग्गर विकास खंड (Naggar Development Block) से हटाकर कुल्लू विकासखंड में समायोजित किया जाए.

Demand to include 9 panchayats of Kharhal valley in Kullu block
खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल करने की मांग
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां पहले पांच विकास खंड बनाए गए थे तो वहीं, अब भुंतर में भी विकासखंड खोलने के लिए जयराम सरकार ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब नग्गर विकासखंड के तहत आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों ने भी मांग रखी है कि उन्हें नग्गर विकास खंड से हटाकर (Naggar Development Block) कुल्लू विकासखंड में समायोजित किया जाए.

कुल्लू की खराहल घाटी के 9 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढालपुर में एडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी यह मांग रखी. इस दौरान उन्होंने एडीएम कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा. खराहल घाटी की पुईद पंचायत के प्रधान सरचंद (Puid Panchayat kullu) ने बताया कि नग्गर विकास खंड में अगर किसी पंचायत प्रतिनिधि को पहुंचना हो तो उन्हें 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और इसमें उनका काफी पैसा व समय भी बर्बाद हो रहा है.

हाल ही में भुंतर में विकासखंड खोलने की मांग को सरकार के मंजूरी दे दी गई है, ऐसे में कुल्लू विकासखंड की अधिकतर पंचायतें कटकर भुंतर विकासखंड में शामिल हो जाएंगी और कुल्लू विकास खंड में 28 पंचायतें ही रह जाएंगी. वहीं, अगर नग्गर विकास खंड की 9 पंचायतों को इसमें समायोजित किया जाता है तो कुल्लू विकासखंड में मात्र 37 पंचायतें ही रह जाएंगी जिससे नग्गर विकास खंड में भी काम काफी कम हो जाएगा और दोनों ही पंचायतों को इससे लाभ मिलेगा.

पंचायत प्रधान सरचंद ने कहा कि सरकार को खराहल घाटी के (include panchayats in Kullu block) जनप्रतिनिधियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए और यह पंचायतें नग्गर विकास खंड से हटाकर कुल्लू विकासखंड में जल्द से जल्द शामिल की जानी चाहिए. वहीं, भुंतर में भी विकास खंड शुरू करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: सोलन: नदी में गिरी निजी बस, चालक समेत तीन लोगों की मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां पहले पांच विकास खंड बनाए गए थे तो वहीं, अब भुंतर में भी विकासखंड खोलने के लिए जयराम सरकार ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब नग्गर विकासखंड के तहत आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों ने भी मांग रखी है कि उन्हें नग्गर विकास खंड से हटाकर (Naggar Development Block) कुल्लू विकासखंड में समायोजित किया जाए.

कुल्लू की खराहल घाटी के 9 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढालपुर में एडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी यह मांग रखी. इस दौरान उन्होंने एडीएम कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा. खराहल घाटी की पुईद पंचायत के प्रधान सरचंद (Puid Panchayat kullu) ने बताया कि नग्गर विकास खंड में अगर किसी पंचायत प्रतिनिधि को पहुंचना हो तो उन्हें 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और इसमें उनका काफी पैसा व समय भी बर्बाद हो रहा है.

हाल ही में भुंतर में विकासखंड खोलने की मांग को सरकार के मंजूरी दे दी गई है, ऐसे में कुल्लू विकासखंड की अधिकतर पंचायतें कटकर भुंतर विकासखंड में शामिल हो जाएंगी और कुल्लू विकास खंड में 28 पंचायतें ही रह जाएंगी. वहीं, अगर नग्गर विकास खंड की 9 पंचायतों को इसमें समायोजित किया जाता है तो कुल्लू विकासखंड में मात्र 37 पंचायतें ही रह जाएंगी जिससे नग्गर विकास खंड में भी काम काफी कम हो जाएगा और दोनों ही पंचायतों को इससे लाभ मिलेगा.

पंचायत प्रधान सरचंद ने कहा कि सरकार को खराहल घाटी के (include panchayats in Kullu block) जनप्रतिनिधियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए और यह पंचायतें नग्गर विकास खंड से हटाकर कुल्लू विकासखंड में जल्द से जल्द शामिल की जानी चाहिए. वहीं, भुंतर में भी विकास खंड शुरू करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: सोलन: नदी में गिरी निजी बस, चालक समेत तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.