ETV Bharat / city

दिल्ली से लाहौल बस सेवा का ट्रायल रहा सफल, 20 अप्रैल से रूट पर दौड़ेगी बस - kullu latest news in hindi'

दिल्ली से लाहौल बस सेवा का आज सोमवार को ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा (Delhi to Lahaul bus service trial) है. अब 20 अप्रैल से दिल्ली से लाहौल के केलांग से जिस्पा के लिए बस सेवा शुरू कर दी (Delhi to Lahaul bus service) जाएगी.

Delhi to Lahaul bus service trial
दिल्ली लाहौल बस सेवा ट्रायल सफल
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:50 PM IST

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली से अब पर्यटक सीधे लाहौल के केलांग से जिस्पा की ठंडी वादियों में पहुंच सकेंगे. केलांग से जिस्पा सड़क पर निगम की बस का आज सोमवार को ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा (Delhi to Lahaul bus service trial) है. अब 20 अप्रैल से दिल्ली से इसके लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी और 2300 रुपए में पर्यटक वोल्वो बस में दिल्ली से लाहौल का सफर कर सकेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस केलांग से दोपहर 3 बजे चलेगी और मनाली से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. बस पयर्टकों को सुबह 7 बजे पहुंचाएगी. दूसरी ओर दिल्ली से बस रात को 7 बजे चलेगी. बस मनाली सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी, जबकि जिला मुख्‍यालय केलांग में सुबह 11 बजे (Delhi to Lahaul bus service) पहुंचेगी. एचआरटीसी ने पिछले साल भी दिल्ली से केलांग तक यह बस सेवा शुरू की थी, लेकिन इस बार एचआरटीसी इस बस सेवा को केलांग से आगे जिस्पा तक बढ़ाया है.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Ramlal Markanda on bus trial) ने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. वोल्वो बस सेवा से पर्यटकों को लाहौल पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल घाटी में पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के हर संभव प्रयास करेगी.

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली से अब पर्यटक सीधे लाहौल के केलांग से जिस्पा की ठंडी वादियों में पहुंच सकेंगे. केलांग से जिस्पा सड़क पर निगम की बस का आज सोमवार को ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा (Delhi to Lahaul bus service trial) है. अब 20 अप्रैल से दिल्ली से इसके लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी और 2300 रुपए में पर्यटक वोल्वो बस में दिल्ली से लाहौल का सफर कर सकेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस केलांग से दोपहर 3 बजे चलेगी और मनाली से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. बस पयर्टकों को सुबह 7 बजे पहुंचाएगी. दूसरी ओर दिल्ली से बस रात को 7 बजे चलेगी. बस मनाली सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी, जबकि जिला मुख्‍यालय केलांग में सुबह 11 बजे (Delhi to Lahaul bus service) पहुंचेगी. एचआरटीसी ने पिछले साल भी दिल्ली से केलांग तक यह बस सेवा शुरू की थी, लेकिन इस बार एचआरटीसी इस बस सेवा को केलांग से आगे जिस्पा तक बढ़ाया है.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Ramlal Markanda on bus trial) ने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. वोल्वो बस सेवा से पर्यटकों को लाहौल पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल घाटी में पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के हर संभव प्रयास करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.