कुल्लू: कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि लोग सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट बीते साल की भांति पुनः से लौट रहा है और ऐसे में सभी को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में जिले से भी श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. इसलिए यह आवश्यक है कि श्रद्धालु कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखें और सरकार द्वारा जारी एसओपी की अनुपालन करें.
सरकार ने जारी की एसओपी
कोविड-19 के संकट के मद्देनजर उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले के बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार ने व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. कोविड के चलते मेले में अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए एसओपी की कड़ाई से अनुपालना करने को कहा गया है.
इन्हें कुंभ मेले में भाग नहीं लेने की सलाह
अत्यधिक भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह जरुरी है कि 65 साल की आयु से अधिक के व्यक्ति तथा 10 साल से कम आयु के बच्चे, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, मस्तिष्क संबंधी बीमारी और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं को कुंभ मेले में भाग न लेने की सलाह दी गई है. ये सभी लोग ऐसे भीड़-भाड़ वाले मेलों, त्योहारों और समारोहों में जाने से बचें.
मेले से लौटने पर कराई जा सकती है कोविड जांच
मेले में प्रवेश के लिये यह प्रमाण पत्र जरूरी है. सभी तीर्थयात्रियों को आवश्यक तौर पर यात्रा से पूर्व अपना पंजीकरण उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर करवाना होगा. हर समय आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करना होगा. तीर्थयात्रा से लौटने के उपरांत राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार यदि आवश्यक हुआ तो व्यक्ति की कोविड-19 जांच करवाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कथक नृत्य के इतिहास से रूबरू हुए चंद्र आभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल के बच्चे