ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : देवी-देवताओं को नजराना नहीं दिया तो अदालत जाएगी कांग्रेस - Kullu latest news

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान देवी -देवताओं के साथ प्रदेश सरकार नजराना ना देकर भेदभाव कर रही,अगर सरकार नजराना नहीं देना चाहती तो बताना चाहिए था. कुल्लू के लोग देव समाज के सम्मान के लिए नजराना राशि एकत्र कर प्रशासन को सौंप देते. यह आरोप सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लगाकर अदालत जाने की बात कही.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:27 PM IST

कुल्लू: सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर(Congress MLA Sundar Singh Thaku) ने प्रदेश सरकार पर देव समाज(Dev Samaj) के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि देवी -देवताओं को नजराना एक सम्मान के तौर पर दिया जाता रहा. यह सम्मान राशि (honor money)काफी ज्यादा नहीं होती. प्रदेश सरकार केंद्र के साथ मिलकर विकास की बातें तो करती ,लेकिन मात्र एक करोड़ की राशि भी देवी-देवताओं के सम्मान में खर्च नहीं कर रही.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम(lord ram) के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर तो राजनीति करती, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव(international dussehra festival) के प्रमुख देवता भगवान रघुनाथ के सम्मान में नजराना राशि नहीं दी रही. विधायक ने कहा कि बीते दिन जब वह देवी -देवताओं के शिविरों में आशीर्वाद लेने के लिए गए, तो देव हारियानों ने उन्हें नजराना ना दिए जाने के बारे में बताया. वहीं, दबी जुबान में देव समाज के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब कुल्लू में कारदार संघ की प्रशासन के साथ बैठक हुई तो उस दौरान दबाव में लिया गया था. ऐसे में कारदारों को भी अपनी बात सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखनी चाहिए. ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार इस पर दोबारा विचार नहीं करेगी तो देवताओं के सम्मान में नजराना राशि दिलवाने के लिए मजबूरन उन्हें अदालत(Court) जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :मौसम की मार! किन्नौर में बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों को भारी नुकसान

ये भी पढ़ें :ये कोई व्यापार नहीं, देव कारज है...कोविड की आड़ में देवी-देवताओं को नजराना न देना दुर्भाग्यपूर्ण: विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू: सदर से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर(Congress MLA Sundar Singh Thaku) ने प्रदेश सरकार पर देव समाज(Dev Samaj) के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि देवी -देवताओं को नजराना एक सम्मान के तौर पर दिया जाता रहा. यह सम्मान राशि (honor money)काफी ज्यादा नहीं होती. प्रदेश सरकार केंद्र के साथ मिलकर विकास की बातें तो करती ,लेकिन मात्र एक करोड़ की राशि भी देवी-देवताओं के सम्मान में खर्च नहीं कर रही.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम(lord ram) के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर तो राजनीति करती, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव(international dussehra festival) के प्रमुख देवता भगवान रघुनाथ के सम्मान में नजराना राशि नहीं दी रही. विधायक ने कहा कि बीते दिन जब वह देवी -देवताओं के शिविरों में आशीर्वाद लेने के लिए गए, तो देव हारियानों ने उन्हें नजराना ना दिए जाने के बारे में बताया. वहीं, दबी जुबान में देव समाज के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब कुल्लू में कारदार संघ की प्रशासन के साथ बैठक हुई तो उस दौरान दबाव में लिया गया था. ऐसे में कारदारों को भी अपनी बात सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखनी चाहिए. ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार इस पर दोबारा विचार नहीं करेगी तो देवताओं के सम्मान में नजराना राशि दिलवाने के लिए मजबूरन उन्हें अदालत(Court) जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :मौसम की मार! किन्नौर में बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों को भारी नुकसान

ये भी पढ़ें :ये कोई व्यापार नहीं, देव कारज है...कोविड की आड़ में देवी-देवताओं को नजराना न देना दुर्भाग्यपूर्ण: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.