कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मनाली विधानसभा कांग्रेस द्वारा बंद पड़ी साहसिक गतिविधियों को पुनः शुरू करने के बारे में और वन विभाग की भूमि को निजी फाउंडेशन को देने के विरोध में और प्रदेश और देश में निरंतर बढ़ती महंगाई के खिलाफ मनाली में धरना प्रदर्शन आयोजित किया.
मनाली कांग्रेस अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार मनाली क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है. महीनों से क्षेत्र में साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जिपलाइन इत्यादि सभी साहसिक गतिविधियों बंद है. जिस वजह से क्षेत्र के युवा बेरोजगार हो गए हैं.
ऐसे में लोगों को अपने दो समय का भोजन का इंतजाम करना भी बहुत मुश्किल हो गया है. जिला में कई ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए लोन भी लिया हुआ है. अब अगर महीनों तक इस तरह से काम ठप रहेगा तो वह कैसे लोन की किस्त भर पाएंगे. प्रदेश सरकार इतनी असंवेदनशील है कि सरकार की तरफ से कोई भी बयान इस पर नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा सरकार समय रहते जागे अन्यथा आगे यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगाा. इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे और समय रहते क्षेत्र के युवाओं के हित में इन गतिविधियों को शुरू करे. हरी चंद शर्मा ने कहा जिस तरह से हंस फाउंडेशन को सरकारी जमीन वितरित की गई यह भी एक गंभीर मुद्दा है.
मनाली क्षेत्र में वैसे भी स्वास्थ्य सुविधाओं से दो चार होना पड़ता है. परंतु अपने निजी फायदे के लिए सरकारी जमीन को फाउंडेशन के नाम किया गया. जो गलत हे और कांग्रेस इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा कांग्रेस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ नहीं है. परंतु निजी फायदे के लिए अगर कोई काम होगा तो उसका विरोध हर तरह से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर बजेगा अलार्म, हमीरपुर की छात्रा ने बनाया मॉडल