कुल्लू: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अपनी सारी ताकत झोंक दिया. इसी कड़ी में कुल्लू में कांग्रेस ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में 5 बूथ के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा.
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के पिरडी में आयोजित कांग्रेस सर्कल कमेटी की बैठक में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. पार्टी कार्यकर्ता और नेता सतर्क रहें.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि आज देश भर में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता में रोष है. बीजेपी सरकार जनता के इस विरोध को दरकिनार कर रही है. इसका परिणाम उन्हें मंडी लोकसभा चुनाव के दौरान भुगतना होगा. मुख्यमंत्री भी आज जनता के बीच महंगाई को लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं.
वहीं, मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर पर भी सुंदर ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो पहले ही फोरलेन प्रभावितों के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं. इस दौरान कुल्लू विधानसभा के बूथ स्तर की कमेटियों को वोटर लिस्ट सूची भी सौंपी गई. बूथ कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया कि वह हर व्यक्ति को मतदान करने के बारे में जागरूक करें, ताकि मतदान की प्रतिशतता अधिक से अधिक हो और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को भारी बहुमत से जीत हासिल हो सके.
ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त